Tue. Apr 29th, 2025

प्रधानमंत्री ओली के आसपास के लोग अब भी भ्रष्टाचार कर रहे हैं –राजेन्द्र लिङ्देन

काठमांडू, माघ १८ – राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (राप्रपा) के अध्यक्ष राजेन्द्र लिङ्देन ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के आसपास के लोग अब भी भ्रष्टाचार कर रहे हैं का आरोप लगाया है । शुक्रवार प्रतिनिधि सभा की बैठक में सम्बोधन करने के क्रम में लिङ्देन ने यह आरोप लगाया है । लेकिन उन्होेंने उक्त भ्रष्टाचार में कौन संलग्न है इसका खुलासा नहीं किया है । उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार हो रहा है लेकिन इससे प्रधानमंत्री बेखबर हैं ।
लिङ्देन ने सम्बोधन के क्रम में कहा कि – आपके ६ महीने के कार्यकाल के दौरान, आपके आस–पास के लोग अभी भी सरकार द्वारा नियुक्त विभिन्न पदों के लिए करोड़ों रुपये की पेशकश कर रहे हैं । उन्होंने प्रधानमंत्री के बारे में कहा कि – आपने कहा कि न मैं भ्रष्टाचार करुँगा न किसी को करने दूँगा, आप भ्रष्टाचार कर रहे हैं या नहीं लेकिन आपके आसपास के लोग कर रहे हैं । उन्होंने प्रधानमंत्री को लेकर यह भी कहा कि मुभले लगता है कि आप सूचना से विमुख हैं । मैं फिर कहता हूँ कि आपके आसपास के लोग अभी भी भ्रष्टाचार में संलग्न हैं ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *