Sun. Feb 9th, 2025

१९वीं राष्ट्रीय स्वयंसेवी रक्तदाता दिवस मनाया गया

नेपालगञ्ज/(बाँके) पवन जायसवाल । १९वीं राष्ट्रीय स्वयंसेवी रक्तदाता दिवस माघ १५ गते को एक कार्यक्रम के बीच  नेपाल रेडक्रस सोसाइटी की नवनिर्मित केन्द्रीय रक्त सञ्चार सेवा भवन की सभाकक्ष प्रदर्शनी मार्ग काठमाण्डौं में सम्पन्न हुआ ।

माननीय स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्री प्रदीप पौडेल के प्रमुख आतिथ्य में बिशेष समारोह के बीच १९वीं राष्ट्रीय स्वयंसेवी रक्तदाता दिवस नेपाल रेडक्रस सोसाइटी की नवनिर्मित केन्द्रीय रक्त सञ्चार सेवा भवन की सभाकक्ष प्रदर्शनी मार्ग में सम्पन्न हुआ ।रगत र रक्ततत्वहरूको आवश्यकता पूर्ति गर्ने एकमात्र माध्यम केवल रक्तदान,

यहि आवश्यकतालाई पूर्ती गर्न गरौं हामी सबले सर्वत्र नियमित रक्तदान ।मूल नारा की साथ आयोजित वह कार्यक्रम में विशेष अतिथि वन तथा वातावरण मन्त्री

माननीय ऐनबहादुर शाही, अतिथियों में डब्लू एच ओ के प्रतिनिधि डा. गम्पो डोर्जी, राष्ट्रीय जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला के निर्देशक डा. रञ्जन भट्ट, मुटुरोग बिशेषज्ञ डा. भगवान कोईराल, नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज के प्राविधिक सल्लाहकार डा. विशेष पौडेल, नेपाल रेडक्रस सोसाइटी के अध्यक्ष प्रा.सुदर्शन नेपाल, मनमोहन कार्डियो भाष्कुलर थोरासिक के बिभागीय प्रमुख डा. अनील भट्टराई, नेपाल क्यान्सर अस्पताल के अध्यक्ष डा. कपेन्द्रशेखर अमात्य, केन्द्रीय रक्त सञ्चार सेवा के पूर्व निर्देशक डा. मनिता श्रेष्ठ राजकर्णिकार और केन्द्रीय रक्त सञ्चार सेवा के निर्देशक पवनकुमार गुप्ता रहे थे ।

यह भी पढें   भारतीय दूतावास द्वारा दारचुला जिले में सामुदायिक विकास परियोजना का उद्घाटन

डा. घनश्याम खतिवडाद्वारा सञ्चालन किया गया वह समारोह में प्रमुख अतिथि माननीय स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्री प्रदीप पौडेल ने सभा को सम्बोधन में स्वयंसेवी रक्तदाताओं ने दान में दिया खून और उसे तयार किया गया रक्ततत्वों को बाँकी रहे प्रदेश सरकार को तुरुन्त पत्राचार करके पीडित समक्ष निःशुल्क उपलब्ध कराने प्रतिबद्धता ब्यक्त किया ।

इसी तरह नेपाल क्यान्सर अस्पताल के अध्यक्ष डा. कपेन्द्रशेखर अमात्य ने हम तो  स्वयंसेवी रक्तदाताओं में आश्रति पेशा में हैं । रक्तदाता बिना हमारी सेवा निर्थक और अधुरी होगी बताया ।

इसी सभा की सम्बोधन करने की क्रम में मनमोहन कार्डियो भाष्कुलर थोरासिक के बिभागीय प्रमुख डा.अनील भट्टराई ने स्वयंसेवी रक्तदाता बिना दिल की शल्यक्रिया असम्भव है बताते हुये इस क्षेत्र में प्रेमसागर कर्माचार्य ने नेतृत्व की संस्था नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज ने पहुँचाते आयी सेवा एवं टेवा को मुग्धकण्ठ स प्रसंशा किया । अन्य अतिथियों ने संस्था की लक्ष्य और उद्देश्य प्राप्ति की शुभकामना व्यक्त किया ।

नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष एवं सर्वाधिक स्वयंसेवी रक्तदाता प्रेमसागर कर्माचार्य जो १ सौ ८१ बार रक्तदान कर चुके हैं । उनकी अध्यक्षता में आयोजित वह कार्यक्रम की उद्घाटन प्रमुख अतिथिद्वारा रक्त संकलन की पाकेट हस्तान्तरण करके  किया गया था । कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि की आगमन की साथ साथ बेलुन उडाकर  स्वागत किया गया था । वह कार्यक्रम में महिला और पुरूष करके ३६ लोगों ने रक्तदान किया ।

यह भी पढें   धनगढ़ी से दो भारतीय नागरिक और एक नेपाली भरी हुई बंदूकों के साथ गिरफ्तार

कार्यक्रम में सांगीतिक माहोल ने रक्तदान कार्य में उत्प्रेरणा जगाने में थप सहयोग मिलेगी  आशा एवं बिश्वास लिेते हुये नेपाल आईडएल सिजन ५ के बिजेता करण परियार के स्वर, जीवित जल्मीद्वारा संगीत, संगीत संयोजन हरिशरण साय्मि ने किया था ।

वह रक्तदान उत्प्रेरणा गीत की शब्द ः

जित्ने रहर सबैको हुन्छ,जित्ने केवल एउटै हुन्छ

रगतले ती मिथ्या ठान्छ,समानता मात्र उ बुझ्दछ

त्यसैले गरौं रक्तदान,चाहिनेलाई हुन्छ जीवनदान

हार र जीतलाई जोगाउन रक्त सञ्चार भइरहन्छ

रगत बीनाको जीत र हार कुन संसारमा नै हुन्छ त्यसैले गरौं रक्तदान, चाहिनेलाई हुन्छ जीवनदान । 

प्रतियोगिता नै त्यो हो एक अब्बल अर्को दुर्बल

रगतले सन्देश दिन्छ हुनु पर्छ यहाँ सब नै सबल त्यसैले गरौं रक्तदान,चाहिनेलाई हुन्छ जीवनदान

नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष एवं सर्वाधिक स्वयंसेवी रक्तदाता प्रेमसागर कर्माचार्य ने रचना किया । वह गीत को करण परियार ने गाकर लोकार्पण किया था ।

यह भी पढें   सुमना श्रेष्ठ ने सामाजिक सञ्जाल विधेयक का किया विरोध

गायक, संगीत और संगीत संयोजक को धन्यवाद एवं सम्मानपत्र प्रदान किया गया वह कार्यक्रम में अनकल डोनर के रूप में रक्तदान करनेवाले स्वयंसेवी रक्तदाता शरण भोछिभोया, प्रचण्ड कारञ्जित, बद्री राजबाहक, दिलिप बस्नेत, शंकर ओली, माधव कटुवाल, दश बहादुर महर्जन और रमिला कर्माचार्य को सम्मानपत्र प्रदान किया गया था ।

इसी संसार की इतिहास में उच्च हिमाली ३३०० मीटर की उचाई में अवस्थित डोटी जिला की खप्तड भूभाग में रक्तदान करने वाले चार लोग स्वयंसेवी रक्तदाताओं में केन्द्रीय सदस्य बिमल भित्राकोटी, केन्द्रीय सदस्य प्रेमप्रसाद लम्साल, केन्द्रीय सदस्य गोविन्द वाग्ले और शिखर नगरपालिका के पूर्व प्रमुख

सीताराम जोशी को सम्मानपत्र प्रदान करके सम्मान किया गया था । उसी अवसर पर केन्द्रीय सदस्य प्रेमप्रसाद लम्साल ७२ वीं बार रक्तदान किया ।

वह सभा को सम्बोधन की साथ बिसर्जन करने क्रम में सभाध्यक्ष प्रेमसागर कर्माचार्य ने प्रमुख अतिथि माननीय स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्री प्रदीप पौलेलद्वारा नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज ने उठायी माग को गम्भीरतापूर्वक सम्बोधन किया प्रमुख अतिथि को हार्दिक धन्यवाद ब्यक्त किया ।

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: