भीम रावल के अभियान में सक्रिय पाँच नेताओं को एमाले ने किया निष्कासित

काठमांडू, माघ २० – नेकपा (एमाले) सुदूरपश्चिम ने भीम रावल के मातृभूमि जागरण अभियान में सक्रिय होने वाले पाँच नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है । प्रदेश सचिवालय की बैठक से पाँच नेताओं को निष्कासित किया गया है । प्रदेश सचिव रणबहादुर चन्द के अनुसार निष्कासित होने वालों में सलाहकार परिषद् सदस्य लालबहादुर खड्का, प्रदेश कमिटी सदस्य जंगबहादुर विक, हर्कबहादुर कुँवर, दुधकला विष्ट और केशर मियाँ हैं ।
बताया गया है कि इन सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया था जिसका जबाव संतोषजनक नहीं मिलने के बाद उन सभी पर कारवाई की गई ।