अविनाश झा उर्फ कलकतिया बाली ने मुसहर लड़कीअनिसा सदाय से रचायी शादी

कलकतिया बाली मिथिलांचल में चर्चित कामेडियन शो है। महंगी कीमत अदा कर दुर्गापूजा , शादी,उपनायन आदि बिशेष अवसर पर लोग मंगाते हैं। कलकतिया बाली कार्यक्रम देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ती है। यूट्यूब पर लाखो भियूर्स है। जिससे यूट्यूब से भी अच्छा रकम मिलता है। जनकपुरधाम उप महानगरपालिका के कुवा रामपुर में किराये पर जमीन लेकर मिथिला पेंटिंग से सजा फुस कर घर बनाया है। जहां कलाकार रहते भी है और शूटिंग करते हैं। हिमालिनी परिवार अविनाश झा तथा अनिसा सदाय के सुखमय दाम्पत्य जीवन का कामना करते हैं।
