Sat. Feb 15th, 2025

अविनाश झा उर्फ कलकतिया बाली ने मुसहर लड़कीअनिसा सदाय से रचायी शादी

अविनाश झा उर्फ कलकतिया बाली ने मुसहर लड़कीअनिसा सदाय से रचायी शादी                                                                                 जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । मैथिली कोमेडी के चर्चित यूट्यूबर अविनाश झा उर्फ कलकतिया बाली ने महादलित समाज की लड़की अनिशा सदाय से शादी कर समाज में फैले रूढ़िवादिता पर करारा प्रहार किया है। अविनाश झा महिला की रोल कलकतिया बाली अदा करती हैं।अपनी चाल ढाल ,पहिरन,बाणी से हुबहु महिला लगती है।अनिसा सदाय भी कलकतिया बाली शो में एक कलाकार के रूप में काम कर सोहरत पायी है।धनुषाधाम के रहने वाली पांच साल कलकतिया बाली टीम में बतौर कलाकार के रूप में शामिल हुयी। धीरे धीरे दोनो में प्यार का परवान चढा। लेकिन यह बात टीम के किसी कलाकार को भनक तक न थी। पिछले महीने अविनाश झा अनिसा की माता पिता के पास शादी का प्रस्ताव रखे। अनिसा के माता-पिता ने कहा कि आप ब्राह्मण है हमलोग मुसहर है।आप शादी करके तो बाद में परिवार के दबाव में छोड़ नहीं दीजियेगा। इस पर उन्होंने विश्वास दिलाया। अविनाश झा के परिवार बाले भी शुरू में काफी बिरोध किए।बाद में सहमति जतायी। इसके बाद मंदिर में सादगी रुप से एक दुसरे को माला डालकर एक साथ जीने मरने की कसम खायी।इस विवाह के अवसर पर कलकतिया बाली टीम के कलाकार तथा अविनाश झा तथा अनिसा सदाय के परिवार के कुछ लोग शामिल थे।

कलकतिया बाली मिथिलांचल में चर्चित कामेडियन शो है। महंगी कीमत अदा कर दुर्गापूजा , शादी,उपनायन आदि बिशेष अवसर पर लोग मंगाते हैं। कलकतिया बाली कार्यक्रम देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ती है। यूट्यूब पर लाखो भियूर्स है। जिससे यूट्यूब से भी अच्छा रकम मिलता है। जनकपुरधाम उप महानगरपालिका के कुवा रामपुर में किराये पर जमीन लेकर मिथिला पेंटिंग से सजा फुस कर घर बनाया है। जहां कलाकार रहते भी है और शूटिंग करते हैं। हिमालिनी परिवार अविनाश झा तथा अनिसा सदाय के सुखमय दाम्पत्य जीवन का कामना करते हैं।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: