राष्ट्रीयसभा सदस्य नारायणदत्त भट्ट हुए बीमार

काठमांडू, माघ २० – राष्ट्रीयसभा सदस्य नारायणदत्त भट्ट सभा संचलान के समय में ही बीमार हो गए । ये घटना तब हुई जब वो आसन ग्रहण करने जा रहे थे और अचानक बहोश होकर गिरने लगे । इसके बाद उन्हें बिठाया गया और सभाअध्यक्ष नारायणप्रसाद दाहाल ने सांसद भट्ट के स्वास्थ्य अवस्था के बारे में जानकारी ली ।
नेपाली कांग्रेस से प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद भट्ट को उपचार के लिए तत्काल ही संसद् भवन स्थित स्वास्थ्य शाखा में पहुँचाया गया ।
स्वास्थ्यकर्मी भीमराज सिंह ने जानकारी दी कि रक्तचाप और मधुमेह की समस्या से जुझ रहे सांसद भट्ट की स्वास्थ्य अवस्था अभी ठीक है । वें चिकित्सकों की निगरानी में हैं ।