आगामी तीन दिन काठमांडू उपत्यका में बारिश नहीं होगी

काठमांडू, माघ २३ – जल तथा मौसम पूर्वानुमान महाशाखा ने जानकारी दी है कि आगामी तीन दिन काठमांडू उपत्यका में बारिश नहीं होगी । देश में अभी पश्चिमी न्यून चापीय प्रणाली का प्रभाव है । जिससे बागमती प्रदेश, गण्डकी प्रदेश, लुम्बिनी प्रदेश और कर्णाली प्रदेश मैं आंशिक या साधारणतया बादल छाए रहेंगे बाकी भू–भाग में मौसम साफ रहने की महाशाखा ने जानकारी दी है । साथ ही देश के तराई भाग के कुछ स्थानों में कुहासा लगा हुआ है ।
महाशाखा के अनुसार आज (बुधवार) दिन में देश के पहाड़ी भागों में साधारणतया बादल छाए रहेंगे, बाकी भाग में मौसम साफ रहेगा । कर्णाली और सुदूरपश्चिम प्रदेश के उच्च पहाड़ी तथा हिमाली भाग के कुछ स्थानों में तथा बागमती प्रदेश और गण्डकी प्रदेश के उच्च पहाड़ी तथा हिमाली भाग के एक–दो स्थानों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है ।इसी तरह आज रात देश के पहाडी भू–भाग में आंशिक बादल छाइ रहेगी बाकी भाग में मौसम साफ रहेगा । कोशी, गण्डकी, कर्णाली और सुदूरपश्चिम प्रदेश के उच्च पहाड़ी तथा हिमाली भाग के एक–दो स्थान में हल्की बर्फबारी की संभावना है ।
आगामी २४ घण्टें में कर्णाली और सुदूरपश्चिम प्रदेश के उच्च पहाड़ी तथा हिमाली भाग के कुछ स्थानों में तथा कोशी, बागमती और गण्डकी प्रदेश के उच्च पहाड़ी तथा हिमाली भेग के एक–दो स्थानों में हल्की बर्फबारी की संभावना है । महाशाखा ने इसके प्रभाव को देखते हुए जानकारी दी है कि दैनिक जनजीवन, स्वास्थ्य, सड़क तथा हवाईउड्डयन मं प्रभाव पड़ सकता है इसलिएबचने के लिए एहतियात बरतने का आग्रह किया है ।
महाशाखा ने जानकारी दी है कि आगामी तीन दिन तक काठमांडू उपत्यका में बारिश नहीं होने की संभावना है । लेकिन आकाश में आंशिक बादल छाए रहेंगे । आज सुबह ५ः४५ में उपत्यका का न्यूनतम तापक्रम ८.६ डिग्री सेल्सियस मापा गया ।