पाथीभरा केबलकार आन्दोलन स्थगित, गिरफ्तार सभी लोग होंगे रिहा

काठमांडू, माघ २३ – ताप्लेजुङ जिला स्थित मुक्कुम्लुङ पाथीभरा में केबल कारों के निर्माण पर बढ़ रहे विवाद के बाद पूर्व के ९ जिलों में यातायात बंद कार्यक्रम आयोजित किए गए । गृह मन्त्रालय से गठित वार्ता टीम और सम्बद्ध संस्था के प्रतिनिधियों के बीच हुए वार्ता में सहमती के बाद ही आन्दोलन का कार्यक्रम स्थगित किया गया । मुक्कुमलुङ संरक्षण संयुक्त सङ्घर्ष समिति, केबलकार खारीज सङ्घर्ष समिति, मुक्कुम्लुङ ताङ्सेप चुम्भो और मुक्कुम्लुङ संरक्षण अन्तरदलीय सङ्घर्ष समिति ने असहमति जताते हुए यातायात बंद के साथ ही अन्य आन्दोलन करने लगे जिसके बाद स्थिति तनावग्रस्त हो गई । सोमवार और मंगलबार ललितपुर के हिमालयन होटल में हुए बैठक में सहमती हुई । आन्दोलनकारी के वार्ता टीम के एक सदस्य के अनुसार पाथीभरा केबलकार के स्टेसन पर निर्माण कार्य स्थगन करने और स्टेसन के सन्दर्भ में आगामी वार्ता में विस्तृत चर्चा करने की सहमती हुई है ।
सरकार द्वारा घोषणा अनुसार आन्दोलन के क्रम में घायल हुए लोगों का निःशुल्क और प्रभावकारी रुप में स्वास्थ्य उपचार कराना, २०८१ माघ १२ गते को हुई घटना के विषय में छानबीन कर कानूनी कारवाई करने की भी सहमती होने का पत्र में उल्लेख है । आन्दोलन के क्रम में जिन्हें भी गिरफ्तार किया गया है उन सभी को बिना किसी शर्त के तत्काल रिहा किए जाने पर भी सरकार सहमत हुई है ।