Tue. Mar 18th, 2025

उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारियों द्वारा भारतीय अधिकारियों से भेंट

नेपालगञ्ज/(बाँके)।  पडोसी मित्र राष्ट्र भारत सीमा रुपईडीहा में रहे उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारियोंद्वारा उपजिलाधिकारी सुश्री अंजली यादव प्रद्युम्न सिंह क्षेत्राधिकारी नानपारा और तहसील तहसीलदार नानपारा अम्बिका चौधरी से औपचारिक भेट मुलाकात की गई ।

 उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति कमलेश श्रीवास्तव के दिशा निर्देश में,    केशव कुमार मौर्य जिला सचिव ÷ जेल बिजिटर जिला कारागार बहराईच शेरसिंह कसौंधन जिला उपाध्यक्ष विनोद कुशवाहा जिला उपसचिव अशोक कुमार पाठक  जिला मीडिया प्रभारी तथा अरूण कुमार सिंह अपराध निरोधक के पदाधिकारियों  के कुशल नेतृत्व में उपजिलाधिकारी  सुश्री अंजली यादव प्रद्युम्न सिंह क्षेत्राधिकारी नानपारा और तहसील तहसीलदार नानपारा अम्बिका चौधरी से औपचारिक भेट मुलाकात की गई और वह अवसर पर फूलों का गुलदस्ता केद्वारा सम्मानित किया गया । 

यह भी पढें   आज का पंचांग: आज दिनांक 18 मार्च 2025 मंगलवार शुभसंवत् 2081

उस और मौके पर क्षेत्र  की समस्याओं की बारे में चर्चा की गई थी । उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव केशव कुमार मोर्य, उपजिला सचिव विनोद कुशवाहाद्वारा क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया । उस अवसर पर उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के दर्जनों पदाधिकारियों की सहभागिता रही शेरसिंह कसौंधन ने जानकारी दी । 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com