उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारियों द्वारा भारतीय अधिकारियों से भेंट
नेपालगञ्ज/(बाँके)। पडोसी मित्र राष्ट्र भारत सीमा रुपईडीहा में रहे उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारियोंद्वारा उप–जिलाधिकारी सुश्री अंजली यादव प्रद्युम्न सिंह क्षेत्राधिकारी नानपारा और तहसील तहसीलदार नानपारा अम्बिका चौधरी से औपचारिक भेट मुलाकात की गई ।

उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति कमलेश श्रीवास्तव के दिशा निर्देश में, केशव कुमार मौर्य जिला सचिव ÷ जेल बिजिटर जिला कारागार बहराईच शेरसिंह कसौंधन जिला उपाध्यक्ष विनोद कुशवाहा जिला उप–सचिव अशोक कुमार पाठक जिला मीडिया प्रभारी तथा अरूण कुमार सिंह अपराध निरोधक के पदाधिकारियों के कुशल नेतृत्व में उप– जिलाधिकारी सुश्री अंजली यादव प्रद्युम्न सिंह क्षेत्राधिकारी नानपारा और तहसील तहसीलदार नानपारा अम्बिका चौधरी से औपचारिक भेट मुलाकात की गई और वह अवसर पर फूलों का गुलदस्ता केद्वारा सम्मानित किया गया ।
उस और मौके पर क्षेत्र की समस्याओं की बारे में चर्चा की गई थी । उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव केशव कुमार मोर्य, उप– जिला सचिव विनोद कुशवाहाद्वारा क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया । उस अवसर पर उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के दर्जनों पदाधिकारियों की सहभागिता रही शेरसिंह कसौंधन ने जानकारी दी ।