आज रिलीज हो रहा हैं मेयर बालेन शाह का गाना

काठमांडू, माघ २८ – नेपाली चलचित्र ‘लाज शरणम्’के गीत में काठमांडू महानगरपालिका के मेयर बालेन शाह ने अपनी स्वर दी है । यह गीत ‘लाज शरणम्’ टीम आज सार्वनिक कर रही है । मेयर बनने के बाद पहली बार बालेन द्वारा गाए गीत को सार्वजनिक किया जा रहा है । मेयर बनने के बाद उन्होंने कोई भी गीत नहीं गाया था । गीत के बोल ‘नेपाल हासेको’ है । आज दोपहर सवा ३ बजे सार्वजनिक की जाएगी ।
फागुन १४ गते महाशिवरात्री के दिन रिलीज होने जा रही चलचित्र ‘लाज शरणम्’ का कुछ ही दिन पहले ही एक गीत रिलीज हुआ था जिसके बोल ‘हेर्दा हेर्दैमा…’ था । चलचित्र ‘लाज शरणम्’ हास्य टेली श्रृंखला ‘सक्किगोनी’ की टीम द्वारा बनाई गई चलचित्र है । लेखक, कलाकारों से लेकर निर्देशकों तक इस चलचित्र में ‘सक्किगोनी’ टीम की है ।
‘लाज शरणम्’ के मुख्य भूमिका में सिताराम कट्टेल ‘धर्मुस’ मुख्य भूमिका में हैं । इस चलचित्र को कुमार कट्टेल ने निर्देशन किया है । ‘सक्किगोनी’ टीम द्वारा बनाई गई इस चलचित्र में धुर्मुस के साथ ही अर्जुन घिमिरे, सागर लम्साल, हरिष निरौला, प्रियाना आचार्य, विजय बराल, महेश त्रिपाठी, अर्पण थापा, रेणु योगी, विजय लामा, मुकुन्द श्रेष्ठ, माला लिम्बू आदि कलाकारों का अभिनय है । जेपिटी क्रियसन के बैनर में निर्माण हुए सिनेमा में नवीन श्रेष्ठ निर्माता, राम नरेश शाह और सृजना खड्का सह–निर्माता के रूप में है ।