Fri. Apr 25th, 2025

नेपाल क्षयरोग निवारण संस्था बाँके का जिला सभा तथा अधिवेशन

नेपालगञ्ज/(बाँके) पवन जायसवाल । नेपाल क्षयरोग निवारण संस्था बाँके शाखा की २८ वीं जिला सभा तथा अधिवेशन माघ २६ गते शनिवार को सम्पन्न हुआ है ।

नेपाल क्षयरोग निवारण संस्था बाँके शाखा सहसचिव रचना श्रेक्ष्ठद्वारा सञ्चालित, कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि प्रतिनिधि सभा सदस्य डा.धवल शमशेर राणा ने रोवर्डकक के तस्बीर में मल्यापर्ण की साथ साथ दीप प्रज्वलित करके २८ वीं जिला सभा तथा अधिवेशन की उदघाटन किया ।

वह कार्यक्रम में निर्वतमान सभापति सुश्री शान्ति श्रेष्ठ ने स्वागत मन्तव्य व्यक्त की थी । वह अवसर पर विशिष्ट अतिथि लुम्बिनी प्रदेश सभासद् मीना श्रेष्ठ, संस्था के केन्द्रीय सदस्य सेमराज शाक्य, पूर्व शाखा निर्वतमान सभापति सुश्री शान्ति श्रेष्ठ, पूर्व सभापति पूर्णलाल चुके ने अपनी अपनी बिचार ब्यक्त किया । नेपाल की दूसरी बडी सामाजिक संस्था नेपाल क्षयरोग निवारण संस्था है । बि.सं. २०११ साल में तत्कालिन प्रधानमन्त्री मातृका प्रसाद कोइराला के नेतृत्व में स्थापना हुआ था । बाँके जिला में बि.सं. २०३२ साल में डा. त्रिवेणी प्रसाद प्रधान के अध्यक्षता में स्थापना हुआ था । वह अधिवेशेन की उद्घाटन शत्र में नेपाल क्षयरोग निवारण संस्था बाँके शाखा के सचिव नरेन्द्र श्रेष्ठ ने वार्षिक प्रतिवेदन और कोषाध्यक्ष का भी आर्थिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था ।

यह भी पढें   ब्रिटेन के संसद में पहलगाम आतंकवादी घटना की निंदा,हमले को बताया "कायरतापूर्ण कृत्य"

वार्षिक प्रतिवेदन और आर्थिक प्रतिवेदन सत्र में सर्वसम्मत रुप से पारित किया गया था । वह अवसरमा प्रमुख अतिथि प्रतिनिधि सभा के सदस्य डा.धवल शमशेर राणा और विशिष्ठ अतिथि लुम्बिनी प्रदेश के सभासद् तथा संस्था की आजीवन सदस्य मीना श्रेष्ठ, इसी तरह जोया अन्सारी, मुकुन्द केसी, अनिता शाह, रबिन्द्र कर्ण, बिजय भण्डारी, डा. मलिका बैद्य, नम्रता घिमिरे, गोबिन्द प्रसाद पाण्डे लगायत करीब एक दर्जन आजीवन सदस्यों को आजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र वितरण किया गया था ।

 

यह भी पढें   सरकार के प्रति जनता में असन्तुष्टि बढ़ी है– गगन थापा

 नेपाल क्षयरोग निवारण संस्था बाँके शाखा की २८ वीं जिला सभा तथा अधिवेशन ने जनकराम भण्डारी के नेतृत्व में सर्व सम्मति से नई कार्यसमिति चयन की गई । शनिवार को हुई अधिवेशन स आगामी दो वर्ष के लिये नई कार्यसमिति सर्वसम्मत रुप से चयन की गई । 

नेपाल क्षयरोग निवारण संस्थाका केन्द्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण प्रताप राणा ने संस्था की विधान की परिच्छेद उपदफा १८ अनुसार दर्ता हुआ उम्मेदवारी बमोजिम निर्विरोध निर्वाचित घोषणा किया । संस्था के सभापति पद में जनकराम भण्डारी, उपसभापति पद में रचना श्रेष्ठ, सचिव पद में बसन्त लामिछाने, कोषाध्यक्ष पद में श्यामसुन्दर अधिकारी, सहसचिव में सन्ध्या शर्मा सर्व सम्मति से चयन हई है ।

इसी तरह सदस्यों में शीला शाह, पूर्णलाल चुके, सुश्री ज्ञानु श्रेष्ठ, नरेन्द्र श्रेष्ठ, प्रहलाद विश्वकर्मा और प्रशान्त श्रेष्ठ रहे है. । अधिवेशन ने स्वास्थ्य विशेषज्ञ में स्वास्थ्यकर्मी सेमराज शाक्य को चयन किया है पदेन सदस्य में निर्वतमान सभापति बदरुद्दीन अन्सारी समेत १३ सदस्यीय कार्यसमिति चयन की गई है । अइसे ही सुश्री शान्ति श्रेष्ठ, डा.ज्ञानकुमार वर्मा, डा.सुभाष योगी, सुन्दरलाल शाक्य, डा.विजय प्रधान को सल्लाहकारों में मनोनयन किया गया है ।

यह भी पढें   पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर पाकिस्तान को थैंक्यु कहने वाला नौशाद गिरफ्तार

केन्द्रीय प्रतिनिधि के रुप में सहभागी हुये संस्था के केन्द्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण प्रताप राणा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी तथा सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया था  नेपाल क्षयरोग निवारण संस्था बाँके शाखा को २ कट्ठा जमीन प्रदान करनेवाले समाजसेवी माधवराम वर्मा, आई.एन.एफ नेपाल बाँके के प्रतिनिधि यम बहादुर केसी लगायत विभिन्न संघ संस्था के प्रतिनिधियों की सहभागिता रही थी ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *