पंद्रह दिवसीय परिक्रमा बाइक से मेयर ने सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ बारह घंटे मे किया पूरा
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । मिथिला का पंद्रह दिवसीय परिक्रमा बुधवार को जनकपुरधाम के मेयर मनोज कुमार साह ने सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ बाइक सेमहज 12 घंटे में पूरा किया। जनकपुरधाम के हनुमानगढी से शुरुआत हुई बाइक से कल्याणेश्वर, गिरिजा स्थान होते हुए मटिहानी पहुंचा।तुल्सियाही में मेयर सहित सभी श्रद्धालु को राम जानकी मंदिर में स्थानीयवासी ने फूल माला से स्वागत किया तथा चुड़ा दही, सब्जी का भोजन करवाया। वहां से बाइक से श्रद्धालु मटिहानी पहुंचा। मटिहानी के मेयर हरि मंडल ने जनकपुरधाम के मेयर को अंगवस्त्र लगाकर स्वागत किया। जलेश्वर,मरई, ध्रुव कुंड होते हुए बाइक जत्था कंचन वन पहुंची। जहां जमकर होली खेली गयी। प्राचीन मान्यता के अनुसार प्रभु श्री राम जगत जननी सीता से वैवाहिक बंधन में बंधने के बाद इसी कंचन वन में होली खेले थे। वहां बाइक जत्था क्षीरेश्वर नाथ, पर्वता, धनुषाधाम,सतोखर, औरही, करूणा,बिसौल पुनः कलना होते हुए हनुमान गढ़ी में परिक्रमा समाप्त हुयी। जनकपुरधाम के मेयर ने कहा कि यह 12बर्षो से शुरुआत की गयी हैं।जो पंद्रह दिन समय नहीं दे सकते हैं वे बाइक के द्वारा 12घंटो में पंद्रह वासा का दर्शन कर लेते हैं। इससे पर्यटन का भी बढ़ावा मिलता है।
