Wed. Apr 23rd, 2025

अछाम में आज भूकम्प का झटका

काठमांंडू, चैत ५ – अछाम में आज सुबह भूकम्प का झटका महसूस किया गया । भूकंप आज सुबह अछाम में बाटुलासेन के आसपास आया । राष्ट्रिय भूकम्प मापन तथा अनुसन्धान केन्द्र के अनुसार ६ बजेर ३३ मिनेट में ४.३ तीव्रता का भूकम्प आया । इससे पहले फागुन २६ गते कास्की केन्द्र बनाकर ४.३ तीव्रता का भूकम्प आया था ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *