अधिकांश कैंपस में स्ववियु निर्वाचन आज, विश्वविद्यालय कैंपस कीर्तिपुर में निर्वाचन चैत ८ गते को
काठमांंडू, चैत ५ – त्रिभुवन विश्वविद्यालय अन्तर्गत के आंगिक तथा सामुदायिक कैंपस में आज स्वतन्त्र विद्यार्थी यूनियन (स्ववियु) निर्वाचन हो रहे हैं । विश्वविद्यालय कैंपस में निर्वाचन चैत ८ गते को होगा ।
विश्वविद्यालय कैंपस में २१ सदस्यीय स्ववियु निर्वाचत किया जाएगा । जिसमें ११ प्रत्यक्ष और १० समानुपातिक से निर्वाचित किया जाएगा । विश्वविद्यालय कैंपस में छ हजार एक सौ ४६ मतदाता हैं । ये मतदाता मतदान कर नेतृत्व का चयन करेंगे । अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पद में प्रत्यक्ष निर्वाचिन किया जाएगा । उपाध्यक्ष और उपसचिव सहित २१ सदस्यों के निर्वाचित होने के बाद उन्हीं में से इनका चयन किया जाएगा ।
यदि किसी संघ संगठन में बहुमत है, तो सदस्यों में से उपाध्यक्ष और उप सचिव का चुनाव किया जाएगा । यदि बहुमत नहीं आए तो यह प्रावधान है कि चुनाव आम सहमति से किया जा सकता है । यदि सहमति नहीं हुई तो २१ को मत से, उपाध्यक्ष और उपसचिव चयन किया जाता है । बताया गया है कि विश्वविद्यालय कैंपस में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन से मतदान होगी । मतदान के लिए २० यन्त्र प्रयोग करने की निर्वाचन समिति ने जानकारी दी है ।
इधर स्ववियु निर्वाचन की तैयारी हो रही है । उधर सोमवार की मध्यरात को रत्नराज्यलक्ष्मी (आरआर) कैंपस में अनेरास्ववियु ने तालाबन्दी कर दिया है । अनेरास्ववियु ने कहना है कि कैंपस प्रशासन ने फर्जी कार्ड (नकली परिचयपत्र) जारी की जिसके कारण तालाबंदी की गई है । संगठन ने यह भी मांग की है कि इसकी निष्पक्ष छानबीन की जाए ।
इसी बीच सुरक्षा के कारण दिखाते हुए अमृत साइंस कैंपस में आज होने वाले स्ववियु निर्वाचन को स्थगित कर दिया गया है । निमित्त कैंपस प्रमुख होमबहादुर बानियाँ ने सूचना देकर निर्वाचन स्थगित करने की जानकारी दी है । सूचना में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि सोमबार आह्वान किए गए बैठक में कुछ विद्यार्थी संगठन अनुपस्थित होने के कारण भी निर्वाचन को स्थगित किया गया है । आज होने जा रहे स्ववियु निर्वाचन को राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग अनुगमन करने जा रहा है ।