Wed. Apr 23rd, 2025

कमल थापा ने बुलाई केन्द्रीय कार्यसम्पादन समिति की बैठक

काठमांंडू, चैत ५ – कमल थापा नेतृत्व के राप्रपा नेपाल ने केन्द्रीय कार्यसम्पादन समिति की बैठक बुलाई है । अध्यक्ष थापा ने मंगलवार दोपहर १ः३० बजे पार्टी केन्द्रीय कार्यालय सिफल में यह बैठक बुलाई है । यह जानकारी महामंत्री राजाराम बर्तौला ने दी है ।
उनके अनुसार बैठक में सोमवार को घोषणा हुए ‘राजतन्त्र पुनस्र्थापना के लिए संयुक्त जनआन्दोलन समिति’ के बारे में विमर्श किया जाएगा । उक्त समिति के निर्देशक समिति में कमल थापा को भी रखा गया है । लेकिन थापा ने बताया कि इस समिति में उन्हें रखा गया है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है । बर्तौला ने बताया कि आज की बैठक में यही विमर्श होगा कि समिति को स्वीकार करें या नहीं करें ।
इसके अलावे बैठक में आन्दोलन के स्वरुप और भावी रणनीति निर्माण के विषयों में भी विमर्श की जाएगी । आज ही एक और राजावादी पार्टी राप्रपा की भी कार्यसम्पादन समिति बैठक है । पार्टी के अध्यक्ष लिङ्देन ने भी असंतुष्टि जताते हुए कहा है कि उनसे किसी तरह का कोई विमर्श नहीं कर आन्दोलन समिति बनाई गई है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *