कर्म के अनुसार लोगों का भाग्य बदलता है : अभिषेक पाठक कथावाचक
हिमालिनी प्रतिनिधि कोशी प्रदेश नेपाल । कर्म के अनुसार ही लोगों का भाग्य बदलता है । प्रवचन सुन उसका अनुसरण करने से भाग्य बदलता है, भगवान कण-कण में बसे हैं । सच्चे मन से भगवान की प्रार्थना करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है । उक्त उदगार मथुरा के वृंदावन से पधारे कथावाचक आचार्य पंडित श्री अभिषेक पाठक ने मानव कल्याणार्थ नेपाल के औद्योगिक नगरी विराटनगर के सिटी पार्टी पैलेश में मैथिल ब्राह्मण महासभा नेपाल के मोरंग जिला कार्यसमिति द्वारा आयोजित श्रींमद भागवत कथा पुराण सप्ताह कार्यक्रम में कही । बता दे सात दिनों तक चलने वाले श्रीमद भागवत कथा पुराण सप्ताह महायज्ञ का शुभारंभ कोशी प्रदेश नेपाल के राज्यपाल परशुराम खापुंग , मैथिल ब्राह्मण महासभा नेपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई भगवान झा सहित अन्य अतिथियों के हाथों किया गया था ।
कार्यक्रम संयोजक मनोज मिश्र ने बताया
कथा सुनने विराटनगर , जोगबनी सहित आसपास के इलाका से लोग पहुंच रहे है । कथा के बाद नित्य सांध्यकालीन कीर्तन होता है ।
आकर्षक झा की तथा आरती , प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन होता है ।