Fri. Apr 25th, 2025

चन्द्रागिरि नगरपालिका के केउरानी सामुदायिक वन में लगी आग

काठमांडू, चैत ८ – काठमांडू के चन्द्रागिरि नगरपालिका में आने वाली केउरानी सामुदायिक वन में आग लग गई है । जैसे ही आग लगने की जानकारी मिली वैसे ही इस पर काबू पाने  के लिए सुरक्षाकर्मि को परिचालित किया गया है । उक्त वन के विभिन्न जगहों में आग लगी हुई है । यह जानकारी जिला पुलिस परिसर काठमांडू के एसपी तथा प्रवक्ता ने दी है ।
आग पर नियंत्रण पाने के लिए नेपाली सेना, सशस्त्र पुलिस और नेपाल पुलिस परिचालित किया है । इनके साथ ही स्थानीयों के सहयोग सें आग पर काबू पा लिया गया है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *