Fri. Apr 25th, 2025

औरही गाँवपालिका अध्यक्ष शिवजी यादव की गिरफ्तारी की मांग

काठमांडू, चैत ८ – सांसदहरूले सिरहा के औरही गाँवपालिका अध्यक्ष शिवजी यादव की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है । यह मांग सांसदों ने की है । शुक्रवार राष्ट्रीय सभा की बैठक में बोलते हुए सांसदों ने मांग की है कि यादव पर कारवाई होनी चाहिए । दलित होने के कारण घर में डोजर लगाकर विस्थापित करने जैसे काम को वो कर रहे हैं ।
गाँवपालिका के अध्यक्ष के साथ और जो कोई भी दोषी है उन सबको नियन्त्रण में लेकर कारवाई करने की मांग की है । सांसद तुलप्रसाद विश्वकर्मा ने कहा कि पीडि़त को क्षतिपूर्ति दी जाए ।
सांसदों में गोमादेवी तिमिल्सिना, जयन्तीदेवी राई आदि ने भी औरही ५ की घटना प्रति सरकार का ध्यानाकर्षण कराया है ।
यही घटना के कारण सिरहा के प्रमुख जिला अधिकारी बासुदेव दाहाल गृह मन्त्रालय में लाए गए हैं ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *