Fri. Apr 25th, 2025

सोने चाँदी की कीमत में कमी

काठमांडू, चैत ८ – आज सोने चाँदी की कीमत में कमी आई है । सोने की कीमत तोला में एक हजार और चाँदी तोला में ३५ रुपये की कमी आई है । गुरुवार को सोने का कारोबार प्रतितोला एक लाख ७६ हजार रुपये में हुआ था । आज प्रतितोला एक लाख ७५ हजार रुपये में कारोबार होने की जानकारी नेपाल सुनचाँदी व्यवसायी महासंघ ने दी है ।
इसी तरह आज चाँदी का कारोबार प्रतितोला एक हजार ९९५ में हो रहा है ।
आज अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में सोना प्रतिऔँस तीन हजार २७ अमेरिकी डॉलर के आसपास कारोबार हो रहा है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *