विराटनगर के अतिथि सदन में चल रहे रासलीला में उमड़ी भीड़
माला मिश्रा, जोगबनी विराटनगर ( सीमा क्षेत्र ) । विराटनगर के अतिथि सदन में चल रहे रास लीला में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है लोगो के आग्रह पर एक दिन बढ़ा दिया है । इस कार्यक्रम का शनिवार को समापन होना था अब रविवार को होगा । शुक्रवार के संध्या भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे जो भगवान श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित रास लीला देख मंत्रमुग्ध हुए । आयोजक श्री हरि सत्संग समिति नेपाल के कोशी सम्भाग का अध्यक्ष विद्यानंद माझी ने लोगों के डिमांड पर एक दिन के लिए रास लीला बढ़ाने की जानकारी दी । इस मौके पर वृंदावन के ब्रज लोक कला संस्थान के 21 सदस्यीय कलाकारों ने एक से बढ़कर कृष्ण लीला की प्रस्तुति दी । इस मौके पर कई लोगों को अतिथियों के हाथों सम्मानित भी किया गया । इस मौके पर अतिथि के रूप में सांसद भीम पराजुली , ग्रामथान का मेयर जय प्रकाश चौधरी सहित कई प्रबुद्धजन मौजूद थे। कार्यक्रम के सफल संचालन में श्री हरि सत्संग समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष भीखमचंद्र सरल , कार्यक्रम संयोजक महेश कुमार स्वर्णकार , घनश्याम काबरा , मोरंग अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल सक्रिय दिखे ।