Wed. Apr 23rd, 2025

जनमत और नाउपा एकीकरण के नजदीक

काठमांडू, चैत १० – जनमत और नागरिक उन्मुक्ति पार्टी (नाउपा) पार्टी एकीकरण के लिए सहमति के बहुत नजदीक पहुँच गए हैं । पार्टी के नाम, अध्यक्ष, चुनाव चिह्न आदि को लेकर दोनों पक्ष सहमति के नजदीक पहुँच गए हैं ऐसी जानकारी मिली है ।
एकता के बाद भी पार्टी अध्यक्ष डा. सीके राउत ही होंगे । इसी तरह सह–अध्यक्ष रञ्जिता श्रेष्ठ होंगी । विमर्श में एक और विकल्प रखा गया है कि दो अध्यक्ष रखें जाएं । पहले वरियता में राउत और दूसरे में श्रेष्ठ को रखा जाए । पार्टी के संरक्षक में नाउपा के संरक्षक रेशम चौधरी रहेंगे । एकीकृत पार्टी का नाम ‘नागरिक जनमत पार्टी’ रखने का प्रस्ताव किया गया है । एकीकृत पार्टी नाउपा के ‘ढ़किया’ को चुनाव चिह्न बनाने के लिए भी विमर्श कर चर्चा को आगे बढ़ा रही है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *