Wed. Apr 23rd, 2025

तत्काल गणतान्त्रिक मोर्चा आवश्यक नहीं है – प्रकाशशरण महत

काठमांडू, चैत १० – नेपाली कांग्रेस ने कहा है कि तत्काल के लिए गणतान्त्रिक मोर्चा आवश्यक नहीं है । पार्टी कार्यालय सानेपा में हुए कार्यसम्पादन समिति की बैठक में यह निष्कर्ष निकाला है कि गणतन्त्र को यह कहते हुए मोर्चा बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है कि अधिकांश संसद और नागरिक गणतंत्र के पक्ष में प्रतिबद्ध हैं ।
प्रवक्ता प्रकाशशरण महत ने कहा कि “ निर्वाचित सार्वभौम ने संविधान सभा द्वारा जारी संविधान के प्रति प्रतिबद्धता जताई । यह निर्णय लिया गया कि संविधान के भीतर लोगों की आकांक्षाओं को संबोधित किया जा सकता है और किया जाना चाहिए ।”
उन्होंने कहा कि –जिस तरह से अभी संविधान के खिलाफ में बहस किया जा रहा है इसके बारे में हमारी भी यही धारणा है कि जनता में कुछ असन्तुष्टि है तो संविधान के भीतर से ही सम्बोधन किया जा सकता है ।
उनका कहना था कि प्रधानमंत्री के साथ ही विपक्षी दल के नेताओं का भी यही कहना है कि गणतान्त्रिक मोर्चा आवश्यक नहीं है । “सत्तापक्ष दल ही नहीं प्रतिपक्ष में रहे दलों का भी गणतन्त्र में प्रतिबद्धता है ।” “ महत ने कहा “जिन बातों में विवाद ही नहीं है उसमें मोर्चा बन्दी की आवश्यकता ही नहीं है ।”

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *