बसिर अहमद की उत्कृष्ट बल्लेबाजी के बावजूद नेपाल पराजित
काठमांडू, चैत ३१ – बसिर अहमद की उत्कृष्ट बल्लेबाजी के बावजूद हांगकांग में हुए चार देशीय ट्वान्टी–२० शृंखला के फाइनल में नेपाल पराजित हो गया है ।
रविवार हांगकांग के मोङ कोक में सम्पन्न रोमाञ्चक खेल में कुवेत द्वारा दिए गए १७५ रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल ने १९.३ ओवर में सभी विकेट खोकर १७१ रन ही बनाए । नेपाल के बसिर अहमद ने अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया । उन्होंने ४३ गेंद में आठ चौकें और चार छक्के की मदद से ८० रन बनाए । ९२–८ की नाजुक स्थिति से बसिर ने नवें विकेट के लिए नन्दन यादव के साथ ७२ रन की साझेदारी की ।