Sat. Apr 19th, 2025

ईरान में आठ पाकिस्तानियों की हत्या

लाहौर

ईरान में आठ पाकिस्तानियों की हत्या से इस्लामाबाद तक हड़कंप मच गया। पाकिस्तानी सरकार ने एक बयान जारी करके कहा कि दक्षिण-पूर्वी ईरान में आठ पाकिस्तानियों की बेरहमी से कत्ल किया गया है। मृतकों की पहचान अभी नहीं हुई है। सभी लोग सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत के मेहरस्तान में मारे गए। यह इलाका पाकिस्तान सीमा से सटा है।
पाकिस्तान ने अपने बयान में कहा कि तेहरान में स्थित पाकिस्तानी दूतावास व जाहिदान में वाणिज्य दूतावास ईरानी अधिकारियों के साथ मिलकर हत्याओं की जांच में जुटे हैं। सभी के शवों को वापस भेजा जा रहा है।
हत्या की वजह का खुलासा नहीं
अभी मृतकों की पहचान उजागर नहीं हुई है। उनकी हत्या की वजह का भी खुलासा नहीं हुआ है। पाकिस्तान ने कहा कि जानकारी मिलने पर इसे साझा किया जाएगा। पिछले साल भी ऐसा ही मामला सामने आया था। तब ईरान ने कहा था कि उसने पाकिस्तान में जैश अल अदल समूह के आतंकवादियों पर हमला किया है।जवाब में पाकिस्तान ने कहा था कि उसने ईरान में अलगाववादी बलूच लिबरेशन फ्रंट और बलूच लिबरेशन आर्मी के ठिकानों पर हमला किया। यह सभी आतंकी समूह पाकिस्तान के बलूचिस्तान और ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में सक्रिय हैं। दोनों ही क्षेत्र आतंक से प्रभावित हैं।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *