उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही
उत्तराखंड जून
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के बड़कोट तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को सिलाई वैण्ड के पास बादल फटने की घटना से हड़कंप मच गया. घटना के बाद क्षेत्र में भारी तबाही के हालात हैं और 8–9 मजदूरों के लापता होने की सूचना है. राहत-बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है.
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सिलाई वैण्ड के पास दो-तीन स्थानों पर मलबा और पानी आने से बाधित हो गया है. इस संबंध में एनएच विभाग को सूचित कर दिया गया है ताकि यातायात बहाल किया जा सके.
इसके अलावा कुथनौर गांव में भी अतिवृष्टि और बादल फटने के चलते कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा है. प्रशासन का कहना है कि लापता मजदूरों की तलाश तेज कर दी गई है और स्थानीय लोगों से भी सहयोग लिया जा रहा है. प्रभावित क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जा रही है और एहतियाती उपाय भी किए जा रहे हैं.
