Tue. Jul 8th, 2025

उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही

उत्तराखंड जून
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के बड़कोट तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को सिलाई वैण्ड के पास बादल फटने की घटना से हड़कंप मच गया. घटना के बाद क्षेत्र में भारी तबाही के हालात हैं और 8–9 मजदूरों के लापता होने की सूचना है. राहत-बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है.
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सिलाई वैण्ड के पास दो-तीन स्थानों पर मलबा और पानी आने से बाधित हो गया है. इस संबंध में एनएच विभाग को सूचित कर दिया गया है ताकि यातायात बहाल किया जा सके.

इसके अलावा कुथनौर गांव में भी अतिवृष्टि और बादल फटने के चलते कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा है. प्रशासन का कहना है कि लापता मजदूरों की तलाश तेज कर दी गई है और स्थानीय लोगों से भी सहयोग लिया जा रहा है. प्रभावित क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जा रही है और एहतियाती उपाय भी किए जा रहे हैं.

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *