अन्न नली में अटका हड्डी को इंडोस्कोपी के सहारे निकालकर डॉ.रामदेव चौधरी ने रोगी को मरने से बचा लिया
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । एक बृद्ध को बकरे का मांस खाना महंगा पड़ा।अन्न नली में हड्डी अटक गया। हड्डी अटकने से वृद्ध को मरने मरने की नौवत आ गयी थी। कई घरेलू उपाय किए तथा स्थानीय डॉ.से दिखाए। लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। अन्न नली में हड्डी अटकने से उसे दर्द तथा काफी बैचैनी हो रहा था। रोगी को बचने की कोई उम्मीद नहीं थी। परिवार वालो ने जनकपुर के प्रसिद्ध गैस्ट्रोलॉजी डॉ.रामदेव चौधरी के क्लीनिक में लाया। डॉ.रामदेव चौधरी ने इंडोस्कोपी के द्वारा लगभग 40मिनट के अथक प्रयास से अन्न नली में अटका हड्डी को निकालने में कामयाब रहा। उसके बाद रोगी सही हुआ। यह घटना सर्लाही जिला के चंद्रनगर निवासी रेमता महतो के साथ हुआ था। परिवार वाले तथा रोगी रेमता महतो डॉ.रामदेव चौधरी को भगवान का दर्जा देते हुए धन्यवाद दिया। डॉ रामदेव चौधरी ( डी.एम.) जनकपुरधाम के प्रसिद्ध गैस्ट्रोलाजी है।
