नाैकरी की तलाश में भारत गए नेपाल के सात बच्चों काे वापस लाया गया
भारत से नेपाल के सात बच्चों काे वापस लाया गया है। उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। जनकपुरधाम स्थित बाल खोज एवं बचाव प्रांतीय समन्वय केंद्र ने भारत से नेपाल लाए गए बच्चों को मधेश प्रदेश के खेल एवं समाज कल्याण मंत्रालय के कार्यवाहक सचिव रंजीत कुमार यादव की उपस्थिति में उनके अभिभावकों को सौंप दिया है। तीन माह पूर्व भारत के चेन्नई में काम करने जाते समय बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे इन बच्चों को भारतीय पुलिस ने हिरासत में लेकर वहीं के बाल कल्याण समिति को सौंप दिया था। बाल खोज एवं बचाव प्रांतीय समन्वय केंद्र धनुषा के प्रदेश समन्वय अधिकारी संजीव महतो ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शुक्रवार को उन्हें मुक्त कराकर नेपाल लाया गया। भारत से मुक्त कराकर लाए गए बच्चों में सर्लाही के तीन और महोत्तरी के चार बच्चे शामिल हैं । वाे सभी काम की खाेज में भारत गए थे ।

