Mon. Nov 17th, 2025
English मे देखने के लिए क्लिक करें

मेयर की पहल से तेलिया पोखर का सौन्दर्यीकरण शुरू


जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । जनकपुरधाम उप महानगरपालिका बार्ड 20 रूपैठा में अवस्थित तेलिया पोखर का मेयर मनोज कुमार साह के नेतृत्व में मंगलवार से सौन्दर्यीकरण का काम शुरू हो गया है। मंगलवार को मेयर की उपस्थिति में अतिक्रमित जगह को सुरक्षाकर्मियों की उपस्थिति में बुलडोजर चला कर खाली कराया गया।बार्ड 20के बार्ड अध्यक्ष मोती कबाड़ी राइन ने अतिक्रमित भूमि को खाली कराने आए सुरक्षाकर्मी के साथ धक्का मुक्की भी कीथी।वे मुसलमान के लिए मुहर्रम के अवसर पर ताजिया के लिए अलग जमीन की मांग कर रहे थे। पिछले दिनों दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान एक समुदाय के द्वारा पत्थरबाजी की गयी थी जिसके कारण प्रशासन को कर्फ्यू तक लगाना पड़ा था। दो साल पहले मुस्लिम समुदाय द्वारा तेलिया पोखर में छठ पूजा के समय भी विवाद किया था। लेकिन प्रशासन तथा स्थानीय नेताओं की पहल के बाद मामला शांत हुआ था। सोमवार को प्रशासन तथा नागरिक समाज की बीच हुयी समझौता में यह तय हुआ कि जनकपुरधाम उप महानगरपालिका तेलिया पोखर को सौन्दर्यीकरण की पहल करें। तेलिया पोखर नेपाल सरकार की संपत्ति हैं। जनकपुरधाम के मेयर मनोज कुमार साह ने कहा है कि तेलिया पोखर में चारो तरफ घाट का निर्माण किया जाएगा। वृक्षारोपण किया जाएगा।इस पोखर में स्नान दोनो समुदाय के लोग करेंगे। हिन्दू छठ करेंगे तो मुस्लिम भी मिलाद तथा ताजिया में उपयोग कर सकते हैं। लेकिन इसे कोई समुदाय घेराबंदी करेंगे यह नहीं होगा।मेयर मनोज कुमार साह की इस पहल की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। देवपुरा रूपैठा के तेली समुदाय द्वारा सौ साल पहले पोखर राहगीरों को स्नान तथा पानी पीने के लिए खुदाया गया था। इसलिए इस पोखर का नाम तेलिया पोखर पड़ा।परिवार में आपसी द्वंद्व के कारण सरकार को कर समय पर नहीं देने कारण पोखर कोनेपाल सरकार अपने अधीनस्थ कर लिया। ऐसा स्थानीय लोगों का कहना है।

यह भी पढें   आज का पंचांग: आज दिनांक 13 नवंबर 2025 गुरुवार शुभसंवत् 2082

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *