जेन–जी आन्दोलन के प्रत्येक शहीद परिवार के सदस्यों को चौधरी ग्रुप में नौकरी !
काठथमाडौं, ८ सितम्बर । चौधरी समूह ने जेन–जी आंदोलन के प्रत्येक शहीद परिवार के एक सदस्य को रोजगार देने की घोषणा की है । समूह के प्रबंध निदेशक निर्वाण चौधरी ने कहा है कि इस उद्देश्य से शहीद परिवारों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है । अपने फेशबुक पेज पर लिखते हुए उन्हौंने कहा है– “जेन–जी आंदोलन के प्रत्येक शहीद परिवार के एक सदस्य को हम रोजगार प्रदान करेंगे । यह सिर्फ हमारी वादा नहीं है, बल्कि गहरा कर्तव्य और श्रद्धा है ।”
समूह ने यह भी कहा है कि वे शहीद परिवारों के साथ खड़े होंगे, पुनर्निर्माण करेंगे, उम्मीद, सहानुभूति और सम्मान के साथ नेपाल का सुंदर और उज्जवल भविष्य निर्माण करेंगे । इसके अतिरिक्त, शहीद परिवारों से संपर्क हेतु ग्रुप ने उनके कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन विभाग के प्रमुख मधुसूदन पौड्याल को ९८५१२२४००० नंबर पर सम्पर्क करने की अपील की है ।

