Sat. Nov 8th, 2025
English मे देखने के लिए क्लिक करें

कपिलवस्तु में युवा दिवस मनाया गया

youth day. 2दिलिप कुमार यादव । रेडियो कपिलवस्तु, साउन २७

पुनर्निर्माण में युवाओं की सार्थक सहभगिता मुलनारा के साथ कपिलवस्तु में १६ औं अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया । जिला युवा संजाल कपिलवस्तु तथा संवाद किशोर किशोरी एनिमिटर संजाल सान कपिलवस्तु की संयुक्त अयोजना तथा नेपाल राष्ट्रीय दलित समाज कल्याण संघ कपिलवस्तु के सहयोग में रैली निकाली गई । तौलिहवा के भिक्षु चौक से निकल कर गौढीचौक, हुलाकीचोक, आन्दोलानचोक होते हुए जिला प्रशासन कार्यालय के आगे कोण सभा में परिणत हुआ । रैली में युवा गीत, राष्ट्रिय गीत, स्वागत गीत बजात हुए और सम्वृद्ध युवा सुरक्षित युवा, युवा शाक्ति ही राष्ट्र शक्ति जैसे नारा लगाते हुए रैली निकाली थी । कार्यक्रम में युवा क्लब, किशोरकिशोरी समुह, युवा संजाल, सुचना केन्द्र लगायत १५० लोगों सहभागिता थी । कोणसभा में बोलते हुए संवाद किशोरकिशोरी एनिमिटर संजाल सान कपिलवस्तु के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कार्यक्रम के बारे में बातें स्पष्ट की । कार्यक्रम में बोलते हुए जिला युवा संजाल के अध्यक्ष दिलिप कुमार यादव ने कहा युवाओं को देश को कर्णधार कहा जाता है किन्तु उसकी नाम के लिए प्रतिनिधित्व कराई जाती है । इसी तरह नेपाल के मसौदे में युवा स्वरोजगार भत्ता लिखा गया है इसकी अपेक्षा रोजगार पर बल देना चाहिए । सबकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई ।

यह भी पढें   सुदन गुरुङ ने व्यक्त किया आक्रोश कहा – कहाँ है लाज ? कहाँ है नैतिकता, निष्ठा

youth dayइसी तरह नेपाल परिवार नियोजन संघ शाखा कार्यालय कपिलवस्तु ने भी आज बुद्ध ज्योति उच्च मावि में वक्तृत्वकला प्रतियोगिता कराया । यौन तथा प्रजनन स्वास्थ्य में युवाओं की भूमिका शीर्षक में वक्तृत्वकला प्रतियोगिता कराया था । मावि में अध्ययनरत विद्यार्थीयों में हुए प्रतियोगिता में प्रदिप उपाध्याय प्रथम स्थान, सुविकसुदाकक्षिण द्धिवेदीे दूसरे स्थान , देवेश ज्ञावाली तीसरे स्थान को प्राप्त किया । नेपाल परिवार नियोजन संघ के सभापति कमला सापकोट की अध्यक्षता बुद्ध ज्योति के सह प्रध्यापक हरिशंकर लाल श्रीवास्तव की प्रमुख आतिथ्य में विष्णु गौतम की आतिथ्य में सम्पन्न कार्यक्रम का संचलान परिवारनियोजन की शाखा सचिव रितु कान्दु ने किया था । इस कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल में बेचनलाल श्रीवास्तव की संयोजकता में ईन्दिरा घिमिरे और खाग प्रसाद चापगाँई सदस्य थे ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *