Thu. Mar 28th, 2024

कृष्णनगर में ३० अबैध गैस सिलेण्डर बरामद, पुलिस प्रशासन की चुप्पी से बढ रही काठ तस्करी

बन व पुलिस प्रशासन के चुप्पी से बढ रही काठ तस्करी
सतेन्द्र कुमार मिश्र,२७ दिसम्बर,खोन्टुस/कपिलबस्तु,
काठ तस्करीकपिलवस्तु जिले के पश्चिमी इलाके के सीमावर्ती क्षेत्र के भारत सीमा से सटे सभी गांवो मे जैसे कि भगवानपुर गाविस के बेदमऊ, हथियागढ, मानपुर, भगवानपुर, जोसिडिहवा, नरैनापुर गणेशपुर गाविस के लालपुर, गेडुवाजोत, मधनगर, धन्धरा, दत्तापुर एवं खुरहुरिया गाविस के ठकुरापुर, कटुवा लगायत के इलाकों से अवैध रुप से काठ की तस्करी होती है । तस्कर एवं आम जनता से बात चीत के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि, इस इलाके के सारे पुलिस, सशस्त्र एवं वन अधिकारियो को मिला कर महिने का लाईन देकर ही तस्करी का काम होता है । पर दुसरे तरफ सम्बन्धित सभी अधिकारीयों से बात चीत किये जाने पर सभी अधिकारीयों ने पैसे के लेन देनसे अपने आप को दूर रखते हुए कहा कि ए तस्कर झूठ बोल रहे है, ए सब अधकारीयो को बदनाम कर रहे हैं तस्कर चोरी चुपके काठ तस्करी करते हैं । लेकीन आरा मसीनों पर रखे गये जंगली काठ की तस्वीरें खुद सच्चाई बया कर रही है । कि इतनी भारी मात्रा मे इतने मोटे मोटे काठ अधकारीयो के मिलीभगत के वगैर ए काठ दिनदहाडे जंगल से काट कर निकाल नही सकते व आरा मसीन पर रखना तो दुर, लेकिन यहां ऐसा कुछ नही है बिना डर भय के आरा मशीनो पर मोटे मोटे भारी मात्रा मे काठ दिखाई दे रहे है । माना कि पैसो के लेन देन का बात झूठा है, इन लोगो का कोई मिलीभगत नही है, पर समस्त जनपद पुलिस, सशस्त्र पुलिस, अनुसंधान, वन समिति एवं वन बिभाग के वन रक्षक, रेन्जर, डीएफओ कभी कोई अधिकारियो के द्वारा न तो काठ तस्कर को पकडा जाता है व न ही आरामशीनो मे छापा मारने की वारदात सामने आयी । इन सब से क्या साबित होता है ? इन अधकारियो के उपर बैठे इन लोगो के आला अफसरो के कानाें एवं आ“खो तक सुनाई एंव दिखाई नही देता कि कभी इस काठ तस्करी के बारे मे अपने अपने कर्मचारियाें से पूछताछ करे आखिरकार सरकारी कर्मचारियो की इस रवैयें को देखते हुए जनता किस पर बिश्वास करे । इसी तरह के कारनामों से सरकारी निकाय के कर्मचारियो से जनता का बिश्वास उठता जारहा है ? आखिर इसका जिम्मेदार एंव जवाव देही कौन है ? नेपाल सरकार के इन निकायों के सम्बन्धित कर्मचारी या फिर स्वयं नेपाल सरकार ?abaidh cylinder
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,===============,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कृष्णनगर में ३० अबैध गैस सिलेण्डर बरामद
२५ दिसम्बर
कपिलबस्तु/सतेन्द्र कुमार मिश्र,
कपिलबस्तु के कृष्णनगर में ३० अबैध गैस सिलिण्डर बरामद किया गया है । नाकाबन्दी व बन्दी के कारण अभाव हुए सामानों की तस्करी बढने के साथ ही कुछ दिनों से कृष्णनगर क्षेत्र में गैस, पेट्रोल व डिजल के कालाबजारी ने भी अपने पाव जमा लिए हैं । जिसको नियन्त्रण करने के लिए सक्रियता दिखाते हुए सशस्त्र पुलिस बल कृष्णनगर आज शाम ७ बजे अवैध तरीके से रीफिलिंग किए हुए ३० गैस सिलेण्डर को अपने कब्जे में लिया है । दो दिन पूर्व भी पुलिस व पत्रकार की संयुक्त टीम के साथ पहुची पुलिस ने १५०० लिटर डिजल व ६ भारतीय गैस सिलेण्डर झण्डेनगर के टिल्लु बाबा के घर से बरामद किया था । कालेबजारी से इस क्षेत्र के सर्वसधारण मंहगाई का सामना करते हुए अधिक दर पर तेल व गैस सिलेण्डर लेने पर मजबूर हो चुके हैं । सिमावर्ती पेट्रोल पम्प जिनको एक टैंकर तेल बेचने में महिनों लगते थे ओ आज एक ही दिन में दो टैंकर तक बेच डालते हैं ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.
Loading...
%d bloggers like this: