Fri. Mar 29th, 2024

नेपाल के धरोहर, धरहरा को अब और सुंदर व बड़ा बनाने की तैयारी ।

मालिनी मिश्र, काठमाण्डू,१ जुलाई ,  ।dharhara-1



आने वाले समय में निर्मित होने वाले धरहरा को पहले से बड़े भू भाग में बनाने की तैयारी हो रही है ।

इसके नजदीकी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सरकारी निकायों से भी भूमि लेने की तैयारी हो रही है । जिसमें पार्किंग जो कि अण्डरग्राउण्ड होगी, स्मृति पार्क, संग्रहालय के साथ साथ कुछ अंय निर्माण कार्य भी होंगे । सीढ़ी के साथ साथ लिफ्ट रखने का भी प्रस्ताव रखा गया है । धरहरा के नजदीक ही टक्सार विभाग व हुलाक की लगभग १० , १० रोपनी जमीन लेने के विचार पर पहल की बात, पुरातत्व विभाग ने बतायी है । इस प्रकिया के लिए संबंधित निकायों से स्वीकृति की बात भी पर्यटन विभाग से पता चली है । जानकारी के अनुसार, अब अतीत में निर्मित भीमसेन थापा के काल में ११ मंजिले की भाँति ही धरहरा का निर्माण किया जाएगा, जो कि १९९० के समय आये भूकम्प में खण्डित होकर ९ मंजिला ही रह गया था । नये धरहरा के निर्माण का नक्शा लगभग अंतिम चरण में है, जिसमें इसकी उचाँई लगभग २४० फिट से ज्यादा बतायी गयी है ।



About Author

यह भी पढें   एसईइ की परीक्षा आज से शुरु
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.
Loading...
%d bloggers like this: