Thu. Mar 28th, 2024

बीपी कोइराला फाउन्डेशन और एस्थेटिक नृत्य स्टूडियो द्वारा शास्त्रीय नृत्य कत्थकनाशा का आयोजन

काठमांडू,12 जुलाई



बीपी कोइराला फाउन्डेशन और एस्थेटिक नृत्य स्टूडियो द्वारा शास्त्रीय नृत्य कत्थकनाशा का आयोजन ११ जुलाई राष्ट्रीय नाचगृह जमल में किया गया ।

DSC_0443

भारतीय शास्त्रीय नृत्य कत्थक की प्रस्तुति वेरियर्स डान्सर्स नेपाल के द्वारा किया गया । नृत्य के माध्यम से कई कथाओं का सम्प्रेषण दर्शकों के सामने किया गया । लगभन १०० कलाकारों ने इसमें भाग लिया ।

बीपी कोईराला फाउन्डेशन की सचिव रुबी जसप्रीत शर्मा ने कत्थक नृत्य शैली पर प्रकाश डाला और कहा कि इसके माध्यम से दो देशों के बीच सांस्कृतिक परम्पराओं का आदान प्रदान होता है और यह जोडने का भी काम करता है ।



About Author

यह भी पढें   सुदर्शन सहकारी पीडि़तों के शिकायत में ‘तथ्य प्रमाण और आधार’ नहीं दिखा – महानिरीक्षक कुँवर
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.
Loading...
%d bloggers like this: