Thu. Mar 28th, 2024

२० जुलाई, मालिनी मिश्र , काठमाण्डू



दैलेख के द्वारी में बन रहे ३.७५ मेगावाट के द्वारी नदी हाइड्रोपावर के निर्माण में इस समय आ रही बाढ व मिट्टी के कटान से करोडों रुपये का नुकसान हो रहा है ।

image(1) निर्माण प्रवर्धक व एनर्जी डेवलपमेण्ट कंपनी के अनुसार पाइपलाइन व मुहान में अब तक २ करोड़ की क्षति हो चुकी है । बिजली के परीक्षण में तथा विद्युत कटैती मुक्त जिला होने में मात्र २ महीना बाकी था पर बाढ़ से सब नष्ट होने के कारण दैलेखवासी निराश हैं ।अब यह काम कुछ और समय के लिए आगे बढाये जाने की सूचना साइट इन्चार्ज संतोष कार्की ने बताया है । इस काम में चीन भ भारत से निर्माण सामग्री मंगवायी गयी थी व गांव वासियों को जमीन का मुआवजा देने का काम भी किया जा चुका है ।



About Author

यह भी पढें   २० सहकारी समस्याग्रस्त घोषित !
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.
Loading...
%d bloggers like this: