Sat. Nov 15th, 2025
English मे देखने के लिए क्लिक करें

नेपाल की संस्कृति का जादू अब जापान में

मालिनी मिश्र, काठमाण्डू, २८ जुलाई
आगामी ६व७ अगस्त को होने वाले वल्र्ड नेवा आर्गनाइजेशन जो कि जापान के शिबुयाको योयोगी पार्क में होने वाला है, नेपाल डे फेस्टीवल के आयोजन में लाखे व इयालिंचा नाच व नेवारी वेशभूषा व नेवारी नाच बाजे के प्रदर्शन की पूरी तैयारी कर ली है ।
 image(4)
 यह सूचना विज्ञप्ति के मार्फत कार्यक्रम की आयोजक इन्दिरा सुजुकी राजभण्डारी ने दी है । इस तरह के आयोजन से नेपाली संस्कृति को बढावा मिलेगा ।  इसमें नेवार नृत्य बाजा, धिमें बांसुरी आदि का प्रदर्शन होगा । परम्परागत नाचगाने को वरीयता दी गयी है ।
 वहां उपस्थित सभी नेपाली लोग अपनी ही परमपरागत वेशभूषा में आयेंगे । इस कार्यक्रम में यदि कोई व्यक्ति अपनी कुशलता का प्रदर्शन करना चाहता है तो उसका स्वागत है व इस संबंध में आर्गेनाइजेशन से स्म्पर्क करने का आह्वाहन किया गया है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.