चिनियाँ राजदूत से प्रचण्ड की भेंट, नई बननेवाली सरकार को चीन का समर्थन
काठमाण्डू, सावन १४
नेकपा माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष प्रचण्ड एवम् चिनियाँ राजदूत वु चुन्ताई के बीच आज भेंटघाट हुई । प्रचण्ड निवास लाजिम्पाट में ही भेट कार्यक्रम तय किया गया था ।
प्रचण्ड ने कहा अब बननेवाली सरकार चिनियाँ सरकार के साथ हुई सन्धि, सम्झौता तथा समझदारी को कार्यान्वयन करते हुए नई सहमति निर्माण करने की बात बताई ।
भेंट के क्रम में प्रचण्ड ने वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम के विषय में बातचीत करते हुए उन्होंने अब कुछ दिनों के भीतर ही अपने नेतृत्व में नई सरकार निर्माण होने का विश्वास दिलाया । उन्होंने अपने नेतुत्व में अब बनने वाले सरकार संविधान कार्यान्वयन, राजनीतिक स्थिरता एवम् शान्ति, पुनर्निमाण एवम् विकास के कामों को तीब्रता के साथ आगे बढाने की बात बताई ।
भेंटघाट के क्रम में राजदूत चुन्ताई ने प्रचण्ड के नेतुत्व में बननेवाली सरकार को चिनियाँ सरकार, चिनियाँ कम्युनिष्ट पार्टी एवम् चिनियाँ जनता का भी पूर्ण सहयोग व समर्थन रहने की बात बताई । उन्होंने नेपाल के विकास के लिए चिनियाँ सरकार का भी नई सरकार के प्रति पूरा साथ व समर्थन रहेगी वताया ।