एमाले द्वारा बाढ पीडितों के लिए प्रति परिवार २५हजार राहत रकम की घोषणा
काठमान्डौ, सावन १५
एमाले ने बाढ पीडित के लिए पार्टी के प्राकृतिक विपत्ति कोष से प्रति परिवार २५÷२५ हजार रुपया राहत प्रदान करने की घोषणा की है । पार्टी के केन्द्रीय सचिवालय में हुए बैठक में उक्त रकम तुरन्त सम्बन्धित जिला कमिटि को पहुँचाने का निर्देश दिया गया । मानवीय संवेदनशीलता का खयाल करते हुए पार्टी के केन्द्रीय पदाधिकारी और सदस्यों तथा व्यवस्थापिका संसद के सदस्यों तथा पार्टी की सिफारिश में राजनीतिक नियुक्ति पाने वाले सभी व्यक्तियों से प्रतिव्यक्ति ५ हजार रुपया प्राकृतिक विपत्ति राहत कोष उठाने की जानकारी एमाले ने दी है ।
रकम जमा करने के लिए नेकपा एमाले प्राकृतिक विपत्ति राहत कोष के नाम में कृषि विकास बैंक, कालीमाटी शाखा नं.०२१०३००७१७९१७०१०खाता खोला गया है ।