Sun. Nov 3rd, 2024
dubai
दुबई की हुदा कैटन इंस्टाग्राम पर छाई हुई हैं। ये इंस्टाग्राम सेलिब्रिटी हैं, जिन्हें करीब 1.5 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। हुदा ने हाल ही में अपने रूम और वॉर्डरोब की फोटोज शेयर की हैं। इनका ड्रेसिंग रूम देखने लायक है।
हुदा वर्ल्ड में ब्यूटी गुरू के नाम से फेमस हैं। इन्होंने अपने ड्रेसिंग रूम को मेकअप स्टेशन में बदल दिया है।
ड्रेसिंग रूम को ट्रांसपेरेंट प्रोडक्ट्स, लेबल किए हुए कपबोर्ड, मैनिक्वीन पर विग लगाकर सजाया गया है।
इन्होंने बड़े शेल्फ में हेयर और मेकअप प्रोडक्ट को कैटेगरी कर रखा है।
इनके ड्रेसिंग रूम में शीट मास्क, फेशियल ऑयल, टेक्सचर जैसी कई चीजें हैं।
इन्होंने जिस तरह अपने महंगे सेंट को सजा कर रखा है, उससे कोई भी इनकी लग्जरी का अंदाजा लगा सकता है।
ड्रेसिंग रूम में हैंड बैग्स, शूज और कोट का भी अट्रैक्टिव कलेक्शन है।
मेकअप आर्टिस्ट ही बनना चाहती थीं हुदा
हुदा के पेरेंट्स इराक के थे। इन्होंने फायनेंस की पढ़ाई की है।
लेकिन, ये बचपन से ही मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहती थीं।
इन्होंने अपने ड्रीम को फॉलो किया और आज ये सोशल मीडिया पर अपना बिजनेस सफलता से चला रही हैं।
इनके बिजनेस में बहने मोना और आल्या मदद करती हैं।
ब्यूटी के लिए कराई प्लास्टिक सर्जरी
हुदा का कहना है- मुझे अपने ऊपर किए कमेंट्स का बुरा नहीं लगता।
मैंने प्लास्टिक सर्जरी कराई है और इस बात को छुपाया नहीं है।
मैं ब्यूटी ब्लॉगर हूं और मुझे जितना हो सके उतना ईमानदार रहना है।
लोगों जो कहना है कहते रहे, लेकिन मैं जो कहती हूं साफ कहती हूं।
साभार, दैनिक भास्कर

Loading...

You may missed

%d bloggers like this: