राष्ट्रपति निवास में ११ न्यायाधीशों का शपथ ग्रहण
काठमाण्डू, १ अगस्त
आज सोमवार राष्ट्रपति भण्डारी की उपस्थिति में शीतल निवास में आयोजित एक कार्यक्रम में नव नियुक्त न्यायाधीशों का शपथ ग्रहण कराया गया । यह कार्य प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की के द्वारा सम्पन्न हुआ ।
सभी ने राष्ट्रपति के समक्ष ही अपने पद व गोपनीयता की शपथ ली है । इनमें दीपक कु। कार्की, केदार प्रसाद चालीसे, शारदा प्रसाद घिमिरे, मीरा खड्का, विश्वम्भर प्रसाद श्रेष्ठ,डा। आनन्दमोहन भट्टराई, हरि कृष्ण कार्की, प्रकाशमान सिंह राउत व सपना मल्ल को प्रधान न्यायाधीश के रुप में सर्वसम्मति से राष्ट्रपति ने नियुक्त किया है ।
जिनका आज पद ग्रहण का समारोह था । समारोह में उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सभामुख, मुख्य सचिव, महाधिवक्ता व सर्वोच्च अदालत के न्यायाधीश लोग उपस्थित थे । अब तक में न्यायाधीशों की संख्या २० हो चुकी है ।
Loading...