माइकल फेल्प्स ने 23 गोल्ड जीत कर लियोनेड्स ऑफ़ रोड्स का रिकॉर्ड तोड़ा है
मालिनी मिश्र, काठमाण्डू , १३ अगस्त ।।
माइकल फेल्प्स ने ओलंपिक में अब तक 23 गोल्ड मेडल जीते जो अपने आप में ओलंपिक रिकॉर्ड है।

आधुनिक ओलंपिक खेलों से पहले के प्राचीन ओलंपिक खेलों के दौरान एक एथलीट ऐसा था जिसने 12 इवेंट में जीत हासिल की थी और उनके कारनामे को फेल्प्स रियो ओलंपिक में ही पीछे छोड़ पाए हैं।

दरअसल माइकल फेल्प्स ने अब तक जो द्दद्द गोल्ड मेडल जीते हैं, इसमें से नौ तो रिले टीम के गोल्ड मेडल हैं। ऐसे में व्यक्तिगत गोल्ड मेडल के हिसाब से देखें तो फेल्प्स ने रियो में अपना 13 गोल्ड जीत कर लियोनेड्स ऑफ़ रोड्स का रिकॉर्ड तोड़ा है।
ऐसे केवल सात एथलीट हैं, रोड्स ऐसे एथलीट हैं जो एक बार से ज़्यादा ये कारनामा दिखा चुके हैं। इतना ही नहीं, जब उन्हें चौथी बार ये कारनामा दिखाया था, तब उनकी उम्र घट साल की थी, फेल्प्स से पांच साल अधिक।
उस ज़माने में रेस के दौरान खिलाड़ी नंगे ही दौड़ते थे, लेकिन कवच वाले रेस में खिलाड़ी को युद्ध के दौरान पहने वाले कवच, हेलमेट पहनकर भागना होता था।
वहीं कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पॉल कार्टलेज कहते हैं, “कवच पहनकर दौड़ना मुश्किल काम था, वो भी 40 डिग्री सेल्सियस तापमान में। इसके लिए मांसपेशियों में दमख़म के साथ साथ जिमनास्ट वाली ख़ूबियां भी ज़रूरी थीं।”
जूडिथ स्वाडलिंग के मुताबिक़ यूनान के रोड्स इलाक़े के इस एथलीट की मौत के बाद उस वक्त के स्थानीय लोग ईश्वर जैसा ही मानते थे।


