Sat. Nov 9th, 2024

भारतीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डा. श्वेता दीप्ति सम्मानित

Shweta Dipti receiving samman
मालिनी मिश्र, काठमाण्डू, १५ अगस्त ।। नेपाल भारत मैत्री समाज द्वारा त्रि वि वि केन्द्रीय हिन्दी विभाग की अध्यक्षा व हिमालिनी हिन्दी पत्रिका की सम्पादक डा. श्वेता दीप्ति को सम्मानित किया गया है | उन्हें भारत के राजदूत महामहिम श्री रंजीत रे ने ताम्रपत्र पर लिखित सम्मान पत्र प्रदान किया |
 “नेपाल भारत मैत्री सदैव रहे”  बैनर के साथ ही नेपाल में भारत के ७० वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर   नेपाल भारत मैत्री समाज के अध्यक्ष  प्रेम लश्करी नें नेपाल के कई महामहिमों को आमंत्रित किया साथ ही सम्मान भी दिया है । जिसमें  दमन नाथ, प्र. लोक राज बराल, डा. सुन्दर मणि दीक्षित, प्र. सुरेश राज शर्मा, दीप कु. उपाध्याय, डा. श्वेता दीप्ति , लक्ष्मी दास मानन्धर, बुद्धी राज,  चिरंजी लाल अग्रवाल, सी,पी मनाली, लोक विकैम थापा, परशु राम थापा,  , युग नाथ शर्मा, अनीश चंद्र, आदित्य भार्गव थे ।   
सम्मानित १५ विशिष्ट जनों  में २ महिलाएं भी हैं जिसमें से एक  हिन्दी विभाग की अध्यक्षा व हिमालिनी हिन्दी पत्रिका की सम्पादक के रुप में कार्यरत हैं व अपनी सेवा दे रही हैं । इन्हें भारत व नेपाल के बीच मधुर सामंजस्य पूर्ण संबंध बनाने में सहयोग के लिए विशेष रुप से  सम्मानित किया गया है ।  
साथ ही इस कार्यक्रम में भारतीय दूतावास से रंजीत रे, अनेक राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष, पूर्व-उप राष्ट्रपति, सद्भावना पार्टी से राजेन्द्र महतो, नीलाम्बर आचार्य, श्री. सी पी गजुरेल , हिसिला यामी व पशुपति शमशेर  राणा आदि भी थे । जिनके वक्तव्यों से सभी उपस्थित भारतीय व नेपाली जन के मन में प्रसन्नता व प्रेम का भाव था ।
shweta-dipti-being-received 

Loading...
%d bloggers like this: