Thu. Apr 18th, 2024
पूनम पंडित , ग्रीन केयर सोसाइटी
समस्त भारत व् नेपाल में पर्यावरण की रक्षा के लिए ‘ मिशन ग्रीन अर्थ ‘  संचालित  कर रही और ज़मीनी स्तर पर  लोगो को पर्यावरण की रक्षा के लिए जोड़ रही   संस्था ” ग्रीन केयर सोसाइटी ”  की महिला सदस्यो द्वारा आज मेरठ के   रोहटा रोड स्थित  विकास एन्क्लेव कालोनी में पौधारोपण  कर  स्वतंत्रता दिवस मनाया  संस्था की सदस्याओं  द्वारा आज  सत्तर  औषधीय  पौधे  रोपित किये जिनमे जामुन , बेल , हारसिंगार , आम , एलोवेरा , नीम के पौधे प्रमुख रहे
3
इस अवसर पर ग्रीन केयर सोसाइटी की संस्थापक सदस्या  पूनम पंडित ने सभी आह्वाहन करते हुए कहा की हमे अंग्रेजो की दासता से तो आज़ादी मिल गयी लेकिन अब हमे  जल – जंगल और ज़मीन में  बढ़ते  जा रहे प्रदुषण से आज़ादी की आवश्यकता है जिसके लिए जन भागीदारी बहुत ज़रूरी है  क्योकि  ग्लोबल वार्मिंग, जल  असन्तुलन  के कारण पूरी दुनिया की आबादी प्रदुषण से बेहाल है और  यदि प्रदुषण से बचना है तो हम सबको  होकर इसके खिलाफ एक बड़ा अभियान  चलाना  होगा ,
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित  पौधारोपण कार्यक्रम में पूनम पंडित , कोमल त्यागी , सुनीता , ममता , शिवानी , अनीता त्यागी, मधुर , सुरेखा  , प्रेम सहित कालोनी के निवासी उपस्थित रहे और  पर्यावरण की रक्षा के लिए निरंतर पौधारोपण करने का संकल्प लिया



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.
Loading...
%d bloggers like this: