Thu. Mar 28th, 2024
image(3)
मालिनी मिश्र, काठमाण्डू, २३ अगस्त ।
अखिल क्रान्तिकारी नें राजधानी के पद्मकन्या क्याम्पस में तीज के उपलक्ष्य में कार्यक्रम के आयोजन में सभामुख धार्ती ने कहा है कि महिला उत्पीडन के विरुद्ध कल हमनें बन्दूक उठाया, अब संविधान कार्यान्वयन करने की जिम्मेदारी अब नये पुस्ते अर्थात् नव पीढि को निभानी पडेगी । तत्कालीन माओवादी नेतृ घर्ती ने  कहा कि नेपाल में महिलाओं के बन्दूक उठाने के पश्चात ही महिलाओं का मुद्दा सतह में आया है । परन्तु, अधिकार प्राप्ति का संघर्ष अभी भी जारी है ।
आर्थिक अधिकार के हक के बारे में उन्होंनें कहा है कि प्रत्येक लडकियों को उनके पिता के संग आर्थिक अधिकार लेना चाहिए । अखिल क्रान्तिकारी के उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि वह महिला अधिकार के लिए, अधिकार के पक्ष में निरन्तर ही लड़ रहे हैं । कार्यक्रम में नायिका रेखा थापा, लोक गायिका भूमिका गिरी आदि कलाकारों की विशेष प्रस्तुति थी । इस कार्यक्रम में, पद्म कन्या कैम्पस की अध्यक्ष, बसन्ता भण्डारी, कृषि राज्य मंत्री राधिका तामांग, महिला नेतृ देवी खड्का, धर्मशिला चापागााईं, रेणु दाहाल आदि विशिष्ट जन शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: