Sat. Sep 7th, 2024

मनोज बनैता, लाहान, सेपटेम्बर १९ । 14375176_10209121986180811_24921735_o
विगत एक वर्ष से मधेश की भूमि अपनी आजादी के लिए पुकार रही है । एक वर्ष पहले जारी किया गया संविधान ने संपूर्ण वर्ग, समुदाय और क्षेत्र को ना समेट पाने के कारण देश मे आधा से ज्यादा जनसंख्या संविधान प्रति अपनी असन्तुष्टि जताती आ रही है । आज असोज ३ गते मधेश के सम्पूर्ण जिले मे संयुक्त लोकतान्त्रिक मधेशी मोर्चा द्धारा किये गये घोषणा बमोजिम काला दिवस मनाया गया । इसीतरह पहाड मे भी जनजाती द्धारा काला दिवश मनाया गया है ।
शहीद नगरी माना जा रहा लाहान मे भी हजारौं की संख्या मे सहभागी मधेशीयों ने नारावाजी करते हुवे काला पटी बाँधकर काला दिवस मनाया गया है । संयुक्त लोकतान्त्रिक मधेशी मोर्चा मे रहे सभी पार्टीयो ने जुलुस की शुरुवात विन्दु अलग अलग स्थानो से की मगर शहीद चोक मे एकिकृत होकर नगर परिक्रमा किया था । लाहान नगर परिक्रमा के वाद विरोध जुलुश शहीद रमेश चौकपर कोणसभा मे परिणत हुवा । कोणसभाको सदभावना पार्टी का सहमहासचिव राज कुमार गुप्ता, (राजु गुप्ता), केन्द्रिय सल्लाहकार एवं मधेश मिडिया मिशन के अध्यक्ष दिनेश्वर गुप्ता (दिलिप गुप्ता), विधार्थी मंच का जिला अध्यक्ष विजय यादव, समाजवादी फोरम के केन्द्रिय सदस्य सत्यनारायण यादव, पुर्व मन्त्री राजलाल यादव, माओवादी ९वैध० समुहका प्रभावशाली नेता विजय गुप्ता, तमसपा का जिला सदस्य मनोज यादव –(मन्जे), प्रतिभाशाली यूवा नेता रामरिझण यादव लगायत ने संवोधन किया था । सबका बस एक ही था नारा ये संविधान हुवा ना हमारा ।
कोणसभा के समापन के बाद संविधान २०७२ जलायी गई । शाम मे ८ः०० बजे तक का ब्लैकआउट पूर्ण सफल रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: