Thu. Mar 28th, 2024
काठमांडू, अगहन १७ ।
संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव बान कि मुन ने पहली बार हाइटी में सन् २०१० के बाद फैली हैजा के महामारी के लिए माफी मांगी है ।
jaija-nw
बीबीसे के मुताविक उक्त हैजा में तकरीबन १० हजार लोगों की मृत्यु हुई थी । उक्त हैजा महामारी के लिए संयुक्त राष्ट्रसंघ अन्र्तगत शान्ति स्थापना के लिए तैनाथ नेपाली सेना को दोष दिया गया है । नेपाली सेना हाइटी पहुँचने के बाद नेपाली सेना के क्याम्प से निकला ढल के पाइप लिक होने से हैजा फैलने का आरोप लगाया गया है ।
यद्यपि बीबीसी के मुताविक महासचिव बान ने हैजा फैलाने को लेकर न होते हुए, हैजा नियन्त्रण न कर पाने के लिए माफी मागीं है । गौरतलब है, राष्ट्रसंघ लम्बे समय से अपने कारण हैजा फैलरही है, इस बात को अस्वीकार करती आ रही थी यद्यपि इसी वर्ष के अगस्ट में उक्त तथ्य को स्वीकार किया है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: