Thu. Apr 25th, 2024
Ram chandra poudel Sher Bahadur Deuba
हिमालिनी डेस्क,काठमांडू, २६ फरवरी ।
नेपाली कांग्रेस के केंद्रीय पदाधिकारी और तराई–मधेश से प्रतिनिधित्व करने वाले सांसदों ने संविधान संशोधन प्रस्ताव को पारित करने का फैसला लिया है ।
आज नेपाली कांग्रेस संसदीय दल के कार्यालय सिंहदरबार में पदाधिकारियों और मधेश के प्रतिनिधि सांसदों की हुई बैठक में संविधान संशोधन पास करने का फैसा लिया गया । ये बात बैठक के बाद सभापति शेर बहादुर देउवा ने बताई । उन्होंने ये भी बताया कि बैठक में प्रमुख प्रतिपक्षी दल नेकपा एमाले के साथ विचार–विमर्श और संशोधन प्रस्ताव को पारित करने के विषय में राय मश्वरा किया गया ।
इसी दरमियान राजदूत नियुक्ति के लिए  सिफारिश को लेकर उठे विवाद के संबंध में सभापति देउवा ने कहा कि इस मुद्दे पर केंद्रीय समिति में विचार–विमर्श किया जाना जरूरी नहीं है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: