संशोधन प्रस्ताव को पारित नहीं होने दिया जाएगा : केपी ओली
हिमालिनी डेस्क,काठमांडू, २६ फरवरी ।
नेकपा एमाले के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली ने कहा है कि संविधान संशोधन प्रस्ताव को पारित नहीं होने दिया जाएगा ।
आज एमाले पार्टी मुख्यालय धूम्रवाराही में हुए पार्टी प्रवेश कार्यक्रम में अध्यक्ष ओली ने कहा कि संविधान संशोधन राष्ट्र के हित में नहीं है । आगे उन्होंने कहा कि पैसा खाकर राजदूत नियुक्त किए जाने का समाचार सार्वजनिक संचार माध्यमों में आने के बावजूद सत्तारूढ़ दलों के नेता मुँह नहीं खोल पा रहे हैं ।