Wed. Apr 23rd, 2025

सी. के. राउत के साथ हिरासत में रहे स्वराजीयों की स्थिति चिंताजनक

svraji

हिमालीनि डेस्क, १६ फाल्गुन | स्वतन्त्र मधेस गठबन्धन द्वारा आज जारी की गई बिज्ञप्ति अनुसार डा. सी. के. राउत के साथ २५ दिन से लहान प्रहरी कार्यलय हिरासत में रहे स्वराजीयों को विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है | जिसके अनुसार फागुन ११ गते बुधवार का दिन म्याद थपने के लिए प्रहरी ने सिरहा जिल्ला अदालत मे उपस्थित करया था | 

इजलास मे प्रवेश करते ही मा. न्याधिश ध्रुव कुमार सापकोटा ने कैदीयों को कोई समस्या है या नही पुछा था । प्रति-उत्तर मे स्वराजीयों ने सोने में कठिनाई होने की बात बताई थी | ७,८ क्षमता वाली जगह में  १९ लोग को रखा गया है, जिसके कारण से रात को सोने में समस्या, और बैठने मे भी दिक्कत है, पेयजल का व्यवस्था नही होने से ट्वाइलेट से ही पानी पिने की बात बताई थी | मा. न्याधीश ने समस्या समाधान करने के लिए प्रहरी अधिकृत को निर्देशन भी दिया था | लेकिन अभी तक कोई समस्या का समाधान नही किया गया है | जिसके कारण गिरफ्तार लोगों की स्थिति बदतर होती जारही है | बताय जाता है कि ये सभी उपर के आदश से ही किया जाता है | नयाँ डि. एस. पी. हीरा बहादुर पाँडे के आने के बाद से  डा. राउत से भेट घाट भी बन्द कर दिया गया है । कोई पत्रकार या वकील के साथ भी भेंट नही हो रहा है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *