जनकपुरबासी आक्रोशित, सप्तरी घटना को लेकर जनकपुर में सुबह से प्रदर्शन : फोटो फीचर सहित
कैलास दास, जनकपुर, फागुन २४ । सप्तरी के राजविराज में पुलिस की गोली से चार आन्दोलनकारीयो की मौत के पश्चात् जनकपुर मगलवार सुबह से ही तनावग्रस्त बना है । संयुक्त लोकतान्त्रिक मधेशी मोर्चा ने जनकपुर के विभिन्न चौक चौराहा से लाठी जुलुस लेकर प्रर्दशन कर रहे है । सप्तरी के राजविराज में सोमवार नेकपा एमाले को ‘मेची महाकाली अभियान’ विरुद्ध मधेशी मोर्चा के विरोध करने पर पुलिस ने गोलीया चलाई थी । पुलिस की गोली से मलेठ गाविस वडा नं. २ के सजन मेहता, आनन्द साह, पिताम्बरलाल मण्डल को मौत हो गया है । सप्तरी घटना को लेकर मोर्चा ने मंगलवार जनकपुर बन्द की घोषणा किया है । मोर्चा के बन्द के कारण यहाँ का शैक्षिक संस्था पूर्ण रुपेन बन्द किया गया है तो एक भी सवारी साधन नही चली है । केपी ओली मुर्दाबाद, एमाले नेता कार्यकर्ता मधेश छोड लगायत का नारा लगाते हुए जनकपुर के विभिन्न चौक चौराह में टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे है । इधर मधेशी जन अधिकार फोरम नेपाल (लोकतान्त्रिक) ने भी जनकपुर में प्रदर्शन किया है । मोर्चा और लोकतान्त्रिक पार्टी जनकपुर में फिलहाल अलग अलग प्रदर्शन कर रहे हैं । जनकपुर मंगलवार सुबह से ही तनावग्रस्त बना है । जगह जगह पुलिस तैनात कर दी गयी है । मोर्चा सप्तरी का अनुसार पुलिस की गोलीया से सात की मौत हो चुकी है । मौत होने वाला में रञ्जन मेहता, दीगम्बर यादव, पीताम्बर मण्डल, आनन्द साह, अजय साह, अवधेश ठाकुर, संजय मेहता हो चुका है । किन्तु सप्तरी जिल्ला प्रमुख ने तीन की मौत होने की जानकारी दी ।