Thu. Mar 28th, 2024

5



नेपालगन्ज,(बाके) पवन जायसवाल, २०७३ चैत्र १२ गते ।
१३५ वीं विश्व क्षयरोग दिवस नेपाल के विभिन्न स्थानों में विविध कार्यक्रम करके मनाया गया है ।
जर्मन चिकित्सक रर्वट कुक ने सन् १८८२ मार्च २४ तारीख में क्षयरोग अर्थात टीबी रोग की किटाणु पत्ता लगाया उसी दिन की याद में हरेक वर्ष मार्च २४ तारीख को विश्व क्षयरोग दिवस मनाया जा रहा है ।
नियमित औषधी सेवन करने से ठीक होती है क्षयरोग के कारण विश्व में हरेक वर्ष १५ लाख लोगों मौत होती रहती है विश्व में हरेक वर्ष ९० लाख नयें क्षयरोगी दिखायी पडते है तथ्याङ्क ने दिखाया है ।
इसी तरह २४ मार्च को सुबाह ८ वजे नेपालगंज में सचेतनामूलक रैली निकाला गया था । नेपालगन्ज भृकुटी नगर स्थित रहा जिला जनस्वास्थ्य कार्यालय बा“के से बिभिन्न प्लेकार्ड सहित शुरु हुआ चेतनामूलक रैली नेपालगन्ज की गणेशमान चौक, बीपी चौक, धम्बोजी चौक होते हुये शहीद सेतु बिक चौक में पहु“चकर कोण सभा में परिणत हुआ । कोण सभा में बा“के जिला प्रशासन कार्यालय नेपालगन्ज के प्रमुख जिला अधिकारी रविलाल पन्थ ने कहा नियमति औषधि खाने से क्षयरोग से बच सकते है बताया ।

4
जिला जनस्वास्थ्य कार्यालय बा“के के क्षय÷कुष्ट अधिकृत प्रेम बहादुर केसी ने सञ्चालन किया कार्यक्रम में जिला जनस्वास्थ्य कार्यालय बा“के के प्रमुख जन स्वास्थ्य प्रशासक खिम बहादुर खडका लगायत लोगों ने अपनी अपनी बिचार रखा था । रैली में कैलापाल हास्पिटल एण्ड कालेज नेपालगन्ज, वेष्र्टन हास्पिटल एण्ड नरसिंग क्याम्पस नेपालगन्ज, भेरी नरसिंग कालेज, आईएनएफ बा“के, मध्य पश्चिम नरसिंग क्याम्पस नेपालगन्ज, सुष्मा कोइराला मेमोरियल नेपालगन्ज, नेपालगन्ज हेल्थ क्याम्पस लगायत की छात्र छात्राओं की सहभागिता रही थी । इसी तरह कार्यक्रम में नेपाल क्षयरोग निवारण संस्था के केन्द्रीय सदस्य सेम शाक्य, नेपाल क्षयरोग निवारण संस्था बा“के शाखा की सभापति सुश्री शान्ति श्रेष्ठ, उपसभापति बदरुद्दीन अन्सारी, सचिव सुन्दरलाल शाक्य, सदस्यों में डा. ज्ञान कुमार वर्मा, देवेन्द्रराज पौडेल, श्रीमती सन्ध्या शर्मा, रचना श्रेष्ठ , नेपाल पत्रकार महासंघ बा“के शाखा के सभापति ठाकुर सिंह थारु, पूर्व सभापति नीरज गौतम लगायत लोगों की सहभागिता रही थी ।

1 2



About Author

यह भी पढें   नेपाल क्षयरोग निवारण संस्था की ४४ वीं केन्द्रीय सभा बिराटनगर में सम्पन्न
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: