Fri. Mar 29th, 2024

कंकालीनि भगवती मंदिर मे आज निशुल्क सामुहिक यज्ञोपवित संस्कार महायज्ञ

bratband



रोशन झा, सप्तरी २०७३ चैत १७ | पूरव नदी कोश की पश्चमि धार बलान, ग्राम के मध्य माँ कंकालीनि बिराजै धन्य ई भारदहधाम धन्य ई भारदहधाम | मथिलाञ्चल की प्रमुख देव स्थलों में से एक सप्तकोशी नदी किनार अवस्थित नेपाल और बिहार, भारत में प्रसिद्ध सक्तिपीठ श्री श्री १०८ श्री माँ कंकालीनि भगवति मंदिर भारदह सप्तरी में निशुल्क सामुहिक यज्ञोपवित संस्कार (उपनयन) का आयोजन किया गया है ।

“धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो” या देवी सर्व भुते सू सक्ति रुपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: रामायण समिति भारदह और सम्पूर्ण भारदह समाज के द्वारा कल्ह से ही नवाह रामायण कथा प्रवचन तथा धार्मिक संकृतन का शुभारम्भ किया गया है । मर्यादा पुरुषोतम भगवान राम के जन्मदिन रामनवमी की महातिथी को रामायण महापूराण कथा प्रवचन का समापन किया जाएगा और दशमी तिथी यानिकी चैत्री नवरात्रा के जत्रा के दिन चैत २४ गते गुरुवार को नेपाल एवं भारत के २१ से अधिक बरुवा का सामुहिक रुपमें निशुल्क यज्ञोपवित (उपनयन) संस्कार महायज्ञ किया जाएगा । उक्त महायज्ञ तथा बरुवा के लिए आवश्यक सभी यज्ञ सामग्री का प्रबन्ध समिती द्वारा व्यवस्था किया गया है, साथ ही बरुवा के साथ आनेवाले उनके परिजनों की भोजन एवं ठहरने का भी व्यवस्था किया गया है । ईससे दो-वर्ष पहले भी मैथिल ब्राहमण सभा, रामायण समिती भारदह तथा समस्त भारदह समाज द्वारा देवी भागवत महापूराण कथा एवं सामूहीक यज्ञोपवित संस्कार महायज्ञ का आयोजन किया गया था ।



About Author

यह भी पढें   अफगानिस्तान में एक बार फिर भूकंप के झटके
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: